Hindi

Anupama Twist:इस शख्स की वजह से फिर से शुरू होगी अनुज-अनु की लव स्टोरी

Hindi

इस वजह से भारत आई अनुपमा

अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया ज रहा है कि अनुपमा-अनुज, डिंपी और टीटू की शादी में शामिल होने के लिए भारत आई है, जिसमें खूब तमाशा हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज-अनुपमा को यह शख्स करेगा दूर

अब शो में दिखाया जाएगा कि श्रुति, आध्या से अनुज को अनुपमा से दूर रखने के लिए कहेगी। वहीं अनुपमा, अनुज से कहेगी कि वो लाइफ में आगे बढ़ गई है और उसे वापस नहीं चाहती।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा करेगी प्यार का इजहार

वहीं देविका, अनुज-अनुपमा को एक करने में लग जाएगी। वो अनु से कहेगी कि वो अब भी अनुज से प्यार करती है, लेकिन उसके और श्रुति के बीच कभी नहीं आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से टूटेगा अनुज का दिल

वहीं अनुज यह सब सुन लेता है और उसका दिल टूट जाता है क्योंकि वो अनु से अब भी प्यार करता है। ऐसे में अनुज, अनुपमा से अपने प्यार का इजहार करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

देविका बनाएगी यह प्लान

देविका को ये देखकर दुख होगा कि अनुज-अनुपमा अभी भी एक-दूसरे की परवाह करते हैं, लेकिन फिर भी एक-दूसरे से दूर रहते हैं। ऐसे में देविका दोनों के एक करने का प्लान बनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में अब देखना खास होगा कि आने वाले एपिसोड में देविका, अनुज और अनुपमा को एक करने के लिए क्या-क्या पापड़ बेलेगी। वहीं इस पर आध्या का क्या रिएक्शन होगा।

Image credits: Social Media

TV TRP रिपोर्ट में GHKKPM का जलवा बरकरार, जानें बाकी शोज का हाल

YRKKH 4 Twists: इधर अस्पताल से गायब माधव उधर अरमान की बारात में बवंडर

Bigg Boss OTT 3 के लिए कंफर्म हुए 16 कंटेस्टेंट्स के नाम, देखें List

GHKKPM बड़ा DRAMA: मरकर वापस लौटेगा ईशान, पर इसमें भी है 1 Maha Twist