Hindi

GHKKPM बड़ा DRAMA: मरकर वापस लौटेगा ईशान, पर इसमें भी है 1 Maha Twist

Hindi

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में शो जैसे-जैसे लीप की ओर बढ़ रहा है कि वैसे-वैसे इसमें कई धमाकेदार और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सवि ने बचाया ईशान को

शो में हाल-फिलहाल देखा गया कि इंस्पेक्टर भंवर पाटिल ने ईशान को झूठे रेप और हत्या के केस में फंसाया। लेकिन सवि सबूत पेश कर ईशान को बचा लेती है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशान को सवि पर है नाज

शो में दिखाया जब इंस्पेक्टर पाटिल सवि पर गलत इल्जाम लगाता है तो ईशान सपोर्ट में आगे आता है और बताता है कि उसे सवि पर नाज है। वो सवि को दुर्गा कहता है, जो दुश्मनों को नाश करती है।

Image credits: instagram
Hindi

रीवा-ईशान की शादी

शो में दिखाया गया कि भोसले हाउस में रीवा और ईशान की शादी की तैयारियां चल रही है। सभी खुश है, लेकिन ईशान के मन में हलचल है। उसके दिमाग में सवि का ख्याल बसा हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

गुम है किसी के प्यार में शो में लीप

गुम है किसी के प्यार में शो में आने वाला लीप चर्चा का विषय बना हुआ है। शो 10-12 साल का लीप लेगा और इसके स्टार्स को भी बदल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सवि-ईशान की केमिस्ट्री

ईशान-सवि ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। हालांकि,लीप के बाद केवल भाविका को बरकरार रखा जाएगा। शक्ति के शो छोड़ने की खबर ने फैन्स निराश है क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री पसंद है।

Image credits: instagram
Hindi

शक्ति अरोड़ा की लीप के बाद वापसी

इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें मेकर्स ईशान के किरदार को बरकरार रखने की योजना बना रहे हैं, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। ईशान का मेकओवर होगा और कुछ नया देखने को मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

भाविका शर्मा ने लीप पर की बात

हाल ही में भाविका शर्मा ने लीप के बारे में फ्रेस प्रेस जर्नल से बात की। उन्होंने कहा कि वह लीप पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर घबराई हुई हैं क्योंकि सभी को ईशान और सवि पसंद है।

Image credits: instagram
Hindi

लीप के बाद सवि की नई जिंदगी

भाविका शर्मा ने बताया कि लीप के बाद सवि की नई जिंदगी देखने को मिलेगी। शो में ऋचा राठौड़, आस्था शर्मा, पल्लवी प्रधान, सागर सैनी, हितेश भारद्वाज, वरुण जैन, कावेरी प्रियम नजर आएंगे।

Image credits: instagram

YRKKH के इस एक्टर का गरीबी से हुआ बुरा हाल, उधारी पर जीने को हुआ मजबूर

Anupama की बर्बादी तय ? वनराज ने बनाया गुलाटी के साथ बड़ा प्लान !

Bigg Boss OTT 3 Contestants List: अनिल कपूर के शो में इन 6 की एंट्री!

YRKKH में होगी सबसे बड़ी हेराफेरी, अरमान-रूही की शादी में BIG धमाका