YRKKH में होगी सबसे बड़ी हेराफेरी, अरमान-रूही की शादी में BIG धमाका
TV Jun 11 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
क्या चल रहा ये रिश्ता क्या कहलाता है
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी हंगामेदार ट्रैक देखने को मिल रहा है। एक तरफ अरमान-रूही की शादी है तो दूसरी तरफ अभिरा शहर छोड़ रही है।
Image credits: instagram
Hindi
पोद्दार हाउस में शादी का माहौल
शो में दिखाया जा रहा है कि पोद्दार हाउस में शादी का माहौल है। कुछ को छोड़कर पूरा परिवार खुश है। वहीं, दूल्हा बन रहे अरमान भी उदास है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या उदास है अरमान
शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान को अभिरा का सच पता चल जाता है कि उसने मां-पापा की शादीशुदा जिंदगी बचाने कोर्ट में झूठ बोला। वो अभिरा से बात करने चाहता है लेकिन वो चली जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान की हल्दी सेरेमनी
अरमान की हल्दी सेरेमनी हो रही है, लेकिन वो उसमें बेमन से पार्ट लेता है और रस्मों को बीच में ही छोड़कर चला जाता है। वो अपने कमरे में उदास बैठता है।
Image credits: instagram
Hindi
होश आया माधव को
माधव अस्पताल में भर्ती है और उसे अचानक होश आ जाता है। फूफासा माधव पर नजर रखे हुए है, लेकिन वे अस्पताल से अचानक गायब हो जाते हैं। ये जानकर फूफास के होश उड़ जाते है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान की बारात निकलेनी की तैयारी
इधर माधव अस्पताल से गायब हो जाता है और उधर अरमान की बारात निकलने की तैयारियां हो रही है। वहीं, बस स्टैंड पर अभिरा मसूरी जाने के लिए तैयार बैठी है।
Image credits: instagram
Hindi
माधव करेगा हेराफेरी
माधव अस्पताल से निकलने के बाद सबसे पहले घरवालों को अरमान-अभिरा के तलाक की सच्चाई बताने की कोशिश करेगा। हालांकि, वो काफी परेशान है, लेकिन फिर उसके दिमाग में आइडिया आता है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा माधव का प्लान कामयाब
माधव, मनीष-मनीषा से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करेगा। क्या वो उनतक पहुंच पाएगा, क्या रूही-अरमान की शादी रूकेगी, क्या अभिरा दोबारा लौटकर आएगी, देखना मजेदार होगा।