GHKKPM के बाद इस शो में आएगा 20 साल का लीप, लीड STARS की यूं होगी मौत
TV Jun 12 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में शो में लीप
शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में लीप ले रहा है। मेकर्स ने इसकी घोषणा भी कर दी है।
Image credits: instagram
Hindi
GHKKPM से पुराने किरदार आउट
गुम है किसी के प्यार में शो से ज्यादातर पुराने किरदारों को आउट करने का मेकर्स ने फैसला लिया है। जानकारी सामने आई है कुछ स्टार्स शो में वापसी भी करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ईशान-सवि का किरदार खत्म
बताया जा रहा है कि गुम है किसी के प्यार में शो में ईशान या शक्ति अरोड़ा और सवि यानी भाविका शर्मा का रोल खत्म हो जाएगा। वहीं, भोसले परिवार का भी खात्मा होगा।
Image credits: instagram
Hindi
GHKKPM की तरह सुहागन शो में भी लीप
खबरों की मानें तो गुम है किसी के प्यार में शो की तरह कलर्स टीवी के शो सुहागन भी लीप ले रहा है। इस शो में 20 साल का लीप दिखाया जाएगा
Image credits: instagram
Hindi
सुहागन शो से कटेगा लीड स्टार्स का पत्ता
रिपोर्ट्स की मानें तो सुहागन शो से लीड स्टार्स कृष्णा यानी राघव ठाकुर और बिंदिया यानी गरिमा किशनानी का पत्ता कट जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
सुहागन का नया प्रोमो आउट
टीवी सीरियल सुहागन का न्यू प्रोमो सामने आया है, जिसमें कृष्णा-बिंदिया की तस्वीर पर माला चढ़ी नजर आ रही है। वहीं, तस्वीर के सामने उनकी बेटी नजर आ रही है।
Image credits: instagram
Hindi
शो सुहागन में कब से आएगा लीप
कलर्स ने इंस्टाग्राम पर सुहागन का न्यू प्रोमो शेयर कर बताया कि लीप 18 जून से ऑनएयर होगा। इसे हर शाम 6.30 बजे से कलर्स टीवी पर देखा जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
सुहागन में लीड किरदार
लीप के बाद सुहागन शो में ध्वानी गोरी और प्रगति चौरसिया लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। हालांकि, प्रोमो में इनके बीच क्या रिश्ता है ये रिवील नहीं किया गया, पर लगता है दोनों बहनें होगी।