Hindi

Mirzapur 3 ने काटा गर्दा, डायलॉग ने खड़े किए रोंगटे, मच गया भौकाल

Hindi

11 जून को रिलीज़ किया मिर्ज़ापुर का टीज़र

prime video in ने अपने यूट्यूब चैनल Prime Video India पर मिर्जापुर सीज़न 3 का टीज़र रिलीज किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कुलभूषण खरबंदा की आवाज़ करती रोंगटे खड़े

मिर्जापुर के टीज़र की शुरुआत जंगाल के कानून से रिलेट करती कॉमेंन्ट्री से होती है। कुलभूषण की खरबंदा की आवाज़ में में डायलॉग दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शेर-शेरनी से टीज़र की शुरुआत

टीज़र की शुरुआत होती है, शेर और शेरनी के एक दूसरे पर हमले से, बैकग्राउंड में आवाज़ गूंजती है- जंगल में जब एक बलवान नर और चुस्त मादा हड़कंप मचाते हैं तो जंगल दहल जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

गुड्डू पंडित की एंट्री-

 जंगल की जंग में शेरों का सामना अक्सर सवा शेरों से होता है।

Image credits: Sahixd/Instagram
Hindi

श्वेता त्रिपाठी और ईशा तलवार की एंट्री

अक्सर जंगली बिल्लियां (Shweta Tripathi Sharma), 'चालाक लोमड़ियों (Isha Talwar) का रास्ता काट देती है।

Image credits: Sahixd/Instagram
Hindi

विजय वर्मा दिखें इंटेस-

तूफानी चीते बहुत रफ्तार से घात तो लगाते हैं। लेकिन बेरहम शेरनी के पंजों से मात खा जाते हैं ।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज त्रिपाठी की दमदार एंट्री

जब खरगोश छटपटाने लगते हैं लकड़बग्गा लड़खड़ाने लगे, गीदड़ भभकियाने लगे और घड़ियाल आंसू बहाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मिर्ज़ापुर में तेजी से बदलते हैं सीन

कड़केगी बिजली, गूंजेगा आसमान, गलियारे होंगे लहूलुहान, इस बार मचेगा घमासान ।

Image credits: Sahixd/Instagram
Hindi

दमदार डायलॉग खत्म हुआ टीज़र

गर्दा कटने वाला है। पर्दा फिर से हटने वाला है। क्योंकि बात होगी बपौती की, बकेती की, बवाल की, क्योंकि बात होग जंगल के भौकाल की ।

Image credits: Social Media

Anupama Spoiler: अनु-अनुज-आध्या को धक्के मार घर से निकालेगा ये शख्स

GHKKPM: लीप के बाद ये होंगी लीड एक्ट्रेस! जानिए कौन है यह हसीना?

Mirzapur 3 का इंतज़ार खत्म, Prime Video पर इस डेट को हो रही रिलीज़

इस वजह से दर्शकों ने TV शोज को किया था बॉयकाट, No. 1 पर Anupama का नाम