इस वजह से दर्शकों ने TV शोज को किया था बॉयकाट, No. 1 पर Anupama का नाम
TV Jun 10 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा
अनुपमा को लोग बॉयकाट करने लगे थे, क्योंकि सीरियल में घिसी पिटी कहानी दिखाई जा रही थी, जिसमें अनुपमा पर सारे दोष डाल दिए जाते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से चल रहा है। वहीं मेकर्स इसकी कहानी को घसीट रहे हैं। ऐसे में दर्शक इसे बॉयकॉट कर चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें ईशान-सवि की लवस्टोरी को अच्छे से न दिखाने की वजह से दर्शक इसे बॉयकाट करने का मांग कर रहे थे।
Image credits: Social Media
Hindi
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लोग खूब पसंद करते हैं, लेकिन लंबे समय से दया बेन के नजर ना आने की वजह से लोग इसको बॉयकाट कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कुमकुम भाग्य
कुमकुम भाग्य भी बॉयकाट का शिकार हो चुका है। ऐसे में मेकर्स ने फिर से नया ट्रैक शुरू किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
थपकी प्यार की
थपकी प्यार की में दिखाया गया था कि एक गोरिला थपकी के प्यार में पागल हो जाता है। ऐसे में यह देख दर्शकों ने मेकर्स को खूब ट्रोल किया था।