GHKKPM MAHA TWIST: इस बात से सदमे में स्टारकास्ट, एक का तो हुआ ऐसा हाल
TV Jun 10 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
'गुम है किसी के प्यार में' में आ रहा लीप
पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में लीप आ रहा है। इसके चलते शो से कई एक्टर्स की छुट्टी होने वाली है।
Image credits: Instagram
Hindi
'GHKKPM' में लीप से हर कोई हैरान
'GHKKPM' के अपकमिंग लीप से हर कोई हैरान है। खासकर तब, जबकि यह शो टॉप 2 में अपनी जगह बनाए हुए है। यहां तक कि शो के कई एक्टर्स को भी इससे सदमा लगा है।
Image credits: Instagram
Hindi
'GHKKPM' के एक्टर्स ने बयां किया दर्द
'GHKKPM' के निशिकांत भोसले यानी एक्टर विजय बदलानी ने शो के लीप को लेकर दर्द बयां किया है। उनके मुताबिक़, लीप की खबर से पूरी स्टार कास्ट को सदमा लगा है।
Image credits: Instagram
Hindi
विजय बदलानी ने उठाया 'GHKKPM' के लीप पर सवाल
पिंकविला से बातचीत में बदलानी ने कहा कि ज्यादातर एक्टर समझ नहीं पा रहे हैं कि मेकर्स को लीप की जरूरत क्यों पड़ी? खासकर तब जब इसकी रेटिंग 2.1 है और यह चार्ट में टॉप 2 में है।
Image credits: Instagram
Hindi
शूट के आखिरी दिन रोने वाले हैं विजय बदलानी
विजय ने कहा कि उन्होंने 'GHKKPM' के ज्यादातर हिस्से को एन्जॉय किया है। लेकिन शूट के आखिरी दिन वे रोने वाले हैं। क्योंकि वे बेहद इमोशनल हैं और कास्ट से काफी अटैच्ड हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पहले सावी के किरदार को भी बाहर करना चाहते थे मेकर्स
'GHKKPM' के मेकर्स पहले सिर्फ किरदार सावी (भाविका शर्मा) को भी बाहर करने के बारे में सोचा था। लेकिन उन्हें रिस्क महसूस हुआ और उन्होंने इसे बनाए रखने का फैसला लिया।
Image credits: Instagram
Hindi
लीप के बाद 'GHKKPM' में होगी इन स्टार्स की एंट्री
लीप के बाद 'GHKKPM' में हितेश भारद्वाज और कावेरी प्रियम की एंट्री होगी। हितेश जहां लीड एक्टर के तौर पर दिखेंगे तो वहीं कावेरी प्रियम इस शो की लीड हीरोइन होंगी।