Anupamaa Spoiler Alert: अनुज के सामने आएगी श्रुति की यह सच्चाई
TV Jun 09 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा हुई शादी में शामिल
अनुपमा में हर दिन ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी-टीटू की शादी होने वाली है जिसमें काफी धमाल हो रहा है। वहीं अनुपमा भी इस शादी में शामिल हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज लेगा यह फैसला
अब दिखाया जाएगा कि अनुज भी इस शादी में शामिल होने के लिए भारत जाने वाला है, लेकिन इससे पहले वो कॉकरोच कांड का पता लगाने का फैसला करता है और स्पाइस एंड चटनी के स्टाफ से मिलता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज को आएगा गुस्सा
इस दौरान मिस्टर गुलाटी की तेज कार अनुज को धक्का मार देगी। ऐसे में मिस्टर गुलाटी कार से निकलेंगे और अनुज के मुंह पर पैसा फेंक देंगे। यह देखकर अनुज को गुस्सा आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज लगाएगा सच्चाई का पता
ऐसे में मिस्टर गुलाटी की कार से राहुल उतरता है, जो स्पाइस एंड चटनी का वेटर हुआ करता था। इसके बाद अनुज इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाने में लग जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से श्रुति होगी परेशान
अनुज उन पर शक करेगा और श्रुति से पूछेगा कि क्या वो मिस्टर गुलाटी को जानती है। जब अनुज ने श्रुति से यह बात पूछता है तो श्रुति थोड़ी परेशान हो जाएगी और कहेगी कि वो उसे नहीं जानती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अनुज के सामने आएगी यह सच्चाई
हालांकि, आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि श्रुति भी इस घटना में शामिल होती है। उसने इस प्लानिंग में मिस्टर गुलाटी का साथ दिया था और उन्होंने राहुल को भी इसमें शामिल किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं यह बात जल्द ही अनुज को भी पता चल जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अनुज इस पर कैसे रिएक्ट करेगा। कुछ लोगों का कहना है कि इस सच्चाई को जानने के बाद अनुज, श्रुति को छोड़ देगा।