पंचायत' में आसिफ खान का डायलॉग 'गज्जब बेज्जती है यार' हिट हो गया है।
Image credits: @Asif Khan instagram
Hindi
आसिफ खान का संघर्ष
हालांकि 'पंचायत' वेब सीरीज के बेहद चर्चित एक्टर आसिफ खान ने एक्टर बनने से पहले लंबा स्ट्रगल किया है।
Image credits: @Asif Khan instagram
Hindi
आसिफ ने किया बड़ा खुलासा
आसिफ ने हाल ही में बताया कि उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर की रिसेप्शन पार्टी में वेटर बनकर काम किया था।
Image credits: @Asif Khan instagram
Hindi
पिता की मौत के बाद आई कंधों पर जिम्मेदारी
आसिफ खान ने कम उम्र में ही पिता को खो दिया था। इसके बाद से ही उनका स्ट्रगल शुरु हो गया था ।
Image credits: @Asif Khan instagram
Hindi
सैफीना की शादी में किया वेटर का काम
आसिफ ने बताया कि एक बड़ी होटल में वे वेटर के तौर पर काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी के रिसेप्शन में वेटर का काम किया था।
Image credits: @Asif Khan instagram
Hindi
एक्टरर बनने की ठानी
मिर्जापुर एक्टर ने होटल की नौकरी छोड़कर वे मॉल में काम करने लगे, एक्टर्स की धमक तो देख ही चुके थे, तो बतौर एक्टर ऑडिशन देना भी शुरु कर दिया ।
Image credits: @Asif Khan instagram
Hindi
एक्टिंग सीखने थिएटर ग्रुप किया ज्वाइन
आसिफ खान ने एक्टिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए जयपुर का एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया ।
Image credits: @Asif Khan instagram
Hindi
आसिफ खान के सुपरहिट शो
आसिफ खान पंचायत के अलावा 'मिर्जापुर', 'पाताल लोक', 'पगलैट' और 'ह्यूमन' वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।
Image credits: @Asif Khan instagram
Hindi
फिल्मों में भी आज़माई किस्मत
कास्टिंग डायरेक्ट बनने के बाद आसिफ खान ने 'परी', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पगलैट' में बहुत छोटे रोल भी किए हैं।