Anupamaa के 3 Twist: अनु इस तरह करेगी अनुज के लिए अपने प्यार का इजहार
TV Jun 08 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
डिंपी-टीटू की हो रही शादी
अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी और टीटू की शादी की रस्में हो रही हैं, जहां पर सब खूब धमाल मचा रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से आध्या को आएगा गुस्सा
अब शो में दिखाया जाएगा कि अंश अपनी दादी के हाथ पर मेहंदी लगाएगा और अनुज का नाम लिख देगा। वहीं इसे देख आध्या गुस्सा हो जाएगी। ऐसे में वनराज भी मौके का पूरा फायदा उठाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा के हाथों में होगा मेंहदी का रंग गहरा
अनुपमा के हाथ की मेहंदी का रंग काफी गहरा हो जाएगा। ऐसे में अनुपमा की दोस्त देविका उससे पूछेगी कि अनुज आज भी तुमसे प्यार करता है, लेकिन क्या तुम भी अनुज से प्यार करती है?
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने किया प्यार का इजहार
पहले तो अनुपमा, देविका के सवालों का जवाब नहीं देगी, लेकिन फिर अनुपमा, अनुज से कहेगी कि मैं अनुज से बहुत प्यार करती हूं और आगे भी करती रहूंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज होगा खुश
वहीं अनुज भी अनुपमा की यह बात सुन लेगा और खुश हो जाएगा। वहीं अनुपमा, देविका से कहेगी कि अब अनुज और अनुपमा कभी एक नहीं हो सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल होगा अनुज
अनुपमा आगे कहेगी कि अनुज अब श्रुति के हैं। दूसरी तरफ अनुपमा की यह बात सुन अनुज इमोशनल हो जाएगा और वहां से चला जाएगा। फिर वो सड़क पर बैठकर बोलेगा आई लव यू अनु।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अनुज आगे कहेगा कि मैं नहीं जानता हूं कि आगे क्या होगा, लेकिन मैं तुमने बहुत प्यार करता हूं। अब शो में देखना काफी दिलचस्प होगा कि अनुज-अनुपमा कभी एक हो पाएंगे या नहीं।