Khatron Ke Khiladi 14 में यह शख्स हुआ पहले एलिमिनेशन का शिकार
TV Jun 08 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
जल्द ऑन एयर होगा शो
रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' जल्द ही टीवी पर ऑन एयर होने वाला है। इस समय कंटेस्टेंट्स के साथ इसकी शूटिंग रोमानिया में चल रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स का हुआ शो से एलिमिनेशन
ऐसे में अब शो को लेकर एक अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि शो के पहले कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन हो गया है। जो शो से एलिमिनेट हुआ है वो है शिल्पा शिंदे।
Image credits: Social Media
Hindi
आसिम रियाज की शो में हुई री-एंट्री
पहले खबरें आ रही थी कि आसिम रियाज ने शो के होस्ट रोहित शेट्टी से बदतमीजी की, जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब वो शो में वापस आ गए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है पूरा मामला?
दरअसल हुआ यह था कि आसिम ने एक स्टंट करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वो रिस्की है। हालांकि, रोहित शेट्टी ने उन्हें समझाया कि सारे स्टंट एक्सपर्ट्स ने चेक किए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
आसिम की इससे हुई बहस
पर आसिम रियाज टास्क करने से मना करते रहे। फिर जब शालीन भनोट और अभिषेक कुमार ने आसिम को स्टंट करने के लिए कहा तो उनके बीच बहस हो गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रोहित ने आसिम को लगाई डांट
आसिम रियाज ने अभिषेक और शालीन भनोट को लूजर कहा और यह भी बोला कि मैं हर तीन महीने में एक कार खरीदता हूं। ऐसे में रोहित ने उन्हें खूब डांट लगाई।
Image credits: Social Media
Hindi
शिल्पा ने किया था आसिम को सपोर्ट
इसके बाद आसिम ने होस्ट रोहित शेट्टी से माफी मांगी। बता दें इस मामले में शिल्पा शिंदे ने आसिम रियाज को सपोर्ट किया था, लेकिन जब आसिम वापस आए तो शिल्पा ही बार चली गईं।