700 CR की 'रामायण' में रावण को सड़कछाप दिखाया, TV की सीता ने लगाई लताड़
TV Jun 11 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
रावण को गुंडा दिखाने पर भड़कीं 'रामायण' की सीता
रामानंद सागर के शो 'रामायण' की सीता रावण को गुंडे की तरह दिखाने पर भड़की हैं। उन्होंने रावण की अच्छाइयों के बारे में बताया और उसके किरदार के साथ छेड़छाड़ वालों को फटकार लगाई।
Image credits: Facebook
Hindi
'रामायण' पर बन रही फिल्मों पर बात कर रही थीं दीपिका चिखलिया
दीपिका रामायण' पर बेस्ड फिल्मों पर बात कर रही थीं। हाल ही में उन्होंने नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' पर निराशा जताई और अब वे ओम राउत की 'आदिपुरुष' पर बोलीं।
Image credits: Facebook
Hindi
'आदिपुरुष' में रावण के किरदार का मजाक बनाने पर भड़कीं दीपिका चिखलिया
2023 में आई 'आदिपुरुष' में रावण के किरदार पर ख़ूब विवाद छिड़ा था। अब दीपिका चिखलिया ने इसे ट्रीट करने के तरीके पर भड़ास निकाली है और बताया कि रावण में एकमात्र बुराई क्या थी।
Image credits: Facebook
Hindi
दीपिका चिखलिया ने एक-एक कर रावण की अच्छाइयां गिनाईं
दीपिका ने इंडिया टुडे को बताया,"रावण ब्राह्मण था। वह शिव भक्त था। उसमें कई क्वालिटीज थीं। वह सिर्फ विलेन नहीं था। वह सिर्फ बुरा आदमी नहीं था।"
Image credits: Facebook
Hindi
रावण को गुंडे की तरह दिखाना ठीक नहीं : दीपिका चिखलिया
बकौल दीपिका, "उसने एकमात्र बुरी बात यह की थी कि किसी की पत्नी का हरण कर लिया था। नहीं तो वह विद्वान था। उसको रोडसाइड गुंडा (आदिपुरुष में) दिखाना सही नहीं था।"
Image credits: Facebook
Hindi
दीपिका चिखलिया ने देखी या नहीं आदिपुरुष?
इसके जवाब में दीपिका ने कहा, "मैंने टीवी पर थोड़ी-बहुत देखी और मैं वाकई बहुत ज्यादा हर्ट हुई। मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।"
Image credits: Facebook
Hindi
डिजास्टर साबित हुई थी आदिपुरुष
'आदिपुरुष' में प्रभास ने राम, कृति सेनन ने सीता और सैफ अली खान ने रावण का रोल किया था। हैवी VFX और 700 करोड़ के बजट के बावजूद यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।