Hindi

Bigg Boss OTT 3 की कन्फर्म कंटेस्टेंट! जानिए कौन यह ख़ूबसूरत हीरोइन?

Hindi

'बिग बॉस OTT 3' में टीवी एक्ट्रेस की एंट्री?

टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल 'बिग बॉस OTT 3' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगी। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सना मकबूल ने साइन किया 'बिग बॉस OTT 3'?

TOI ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "सना मकबूल और यूट्यूबर अरमान मलिक को 'बिग बॉस OTT 3' के लिए साइन किया गया है। दूसरे कंटेस्टेंट्स से बात चल रही है।"

Image credits: Instagram
Hindi

किस तारीख से शुरू हो रहा 'बिग बॉस OTT 3'?

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा गया है, "शो 21 जून से वेबकास्ट होगा, जबकि इसमें कंटेस्टेंट्स की एंट्री 19 और 20 जून को हो जाएगी।"

Image credits: Instagram
Hindi

...तो तीन साल बाद टीवी पर लौट रहीं सना मकबूल

सना के 'बिग बॉस OTT' में आने की खबर सही है तो वे 3 साल बाद TV पर वापसी करेंगी। उन्हें पिछली बार रियलिटी शो 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 11' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

इन टीवी शोज में नज़र आ चुकीं सना मकबूल खान

सना को फिक्शन शो में पिछली बार 2021 में टेलीकास्ट हुए 'विष' में देखा गया था। वे 'आदत से मजबूर', 'अर्जुन', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'कितनी मोहब्बत है' जैसे शो में भी दिखी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

साउथ इंडियन फिल्मों की हीरोइन हैं सना मकबूल खान

30 साल की सना मकबूल खान ने तेलुगु में 'Dikkulu Choodaku Ramayya' और 'Mama O Chandamama' और तमिल में 'रंगून' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Image credits: Facebook

GHKKPM Maha Spoiler: ऐसे होगी भोसले परिवार की दुखद मौत

जानिए किन STARS ने रिजेक्ट किया बिग बॉस ओटीटी 3 का ऑफर

GHKKPM MAHA विस्फोट: इस तरह खत्म होगी सवि-ईशान की प्रेम कहानी

TMKOC ने टॉप 5 में बनाई अपनी जगह, जानें TRP रिपोर्ट में GHKKPM का हाल