GHKKPM MAHA विस्फोट: इस तरह खत्म होगी सवि-ईशान की प्रेम कहानी
TV Jun 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में, में बहुत कुछ देखने मिलने वाला है। शो से जुड़े कुछ नए प्रोमोज सामने आ रहे हैं, जिससे आगे की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
अभी क्या चल रहा गुम है किसी के प्यार में में
शो में इन दिनों काफी उठा पटक चल रही है। एक तरफ शो हुई नए इंस्पेक्टर की एंट्री से सवि की जिंदगी में खलबली मची हुई, वहीं ईशान भी परेशान है।
Image credits: instagram
Hindi
शो में आएगा बड़ा मोड
टीवी शो के फैन्स इस समय काफी निराश हैं क्योंकि इसमें लीप आ रहा है। आखिरकार जब ईशान, सवि के लिए अपने इमोशन को स्वीकार कर रहा तो इसमें मेकर्स एक बड़ा मोड़ ला रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
भोसले परिवार का होगा खात्मा
शो में कुछ दिनों बाद लीप देखने मिलेगा। लीप से पहले शो में काफी कुछ बदलवा देखने मिलेंगे। भोसले परिवार लीप में नजर नहीं आएगा क्योंकि बम विस्फोट में उनका खात्म होगा।
Image credits: instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो
निर्माताओं ने गुम है किसी के प्यार में का एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें खुलासा किया गया है कि कैसे ईशान-सवि की प्रेम कहानी खत्म होगी।
Image credits: instagram
Hindi
सवि देगी UPSC की परीक्षा
गुम है किसी के प्यार में के नए प्रोमो में सवि को अपनी शादी का लहंगा पहने दिखाया गया है। वह लहंगा पहनकर यूपीएससी की परीक्षा देती हैं। इस बीच ईशान शादी के लिए रेडी हो रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
यहां मिलेंगे ईशान-सवि
शो के प्रोमो में दिखाया कि ईशान-सवि वहीं मिलेंगे जहां वे पहली बार मिले थे। फिर शादी का मंडप दिखाया है, जहां सवि मंडप में बैठी ईशान का इंतजार कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशान-सवि पर होगा हमला
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शादी के मंडप में कुछ बंदूकधारी हमला करेंगे और जमकर बम विस्फोट होगा। इस दौरान सवि-ईशान एक-दूसरे को गले लगाएंगे।