GHKKPM : लीप के बाद नहीं कटेगा इस शख्स का पत्ता, दिखेगी नई Love Story
TV Jun 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में अपडेट
हाल ही में खबर आई थी कि गुम है किसी के प्यार में शो में 10 साल का लीप दिखाया जाएगा और इसी वजह से कई स्टार्स शो से आउट होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ईशान होगा शो से आउट
शो में ईशान का किरदार निभा रहे शक्ति अरोड़ा को लेकर खबर है कि लीप के कारण उनके किरदार को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने खुद भी इस बात को कन्फर्म किया।
Image credits: instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में से ये भी आउट
खबर आई थी कि गुम है किसी के प्यार में शो से सवि यानी भाविका शर्मा और रीना यानी सुमित सिंह को हटाया जा रहा है। लेकिन अब सवि के रोल को एक नया अपडेट सामने आया है।
Image credits: instagram
Hindi
शो से नहीं कटेगा सवि का पत्ता
पहले कहा गया था कि शो में लीप के कारण सवि का पत्ता भी कट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। सवि, हरिनी, ईशान के माता-पिता, ईशा और शांतनु जैसे किरदार शो में रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
शो में रहेगी भाविका शर्मा
गुम है किसी के प्यार में के निर्माताओं ने भाविका शर्मा को बरकरार रखा है। मेकर्स ने भाविका को रिटेन करने का फैसला किया है। कहानी अब सवि के किरदार के साथ आगे बढ़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
इसलिए नहीं कटेगा सवि का रोल
मेकर्स ने सवि के किरदार को शो से बाहर जाने देने के बारे में भी सोचा था। हालांकि, उनके लिए यह जोखिम वाला खेल रहा। इसलिए उन्होंने एक लीड को बनाए रखने का फैसला किया।
Image credits: instagram
Hindi
बम विस्फोट में खत्म होगा ईशान का परिवार
ईशान और भोसले परिवार को लीप से हटाने के लिए मेकर्स उनके किरदार को बम विस्फोट के साथ खत्म करेंगे। इसके बाद सवि की जिंदगी में बदलाव देखने मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सवि की नई लव स्टोरी
लीप के बाद शो में सवि की नई लव स्टोरी के साथ दर्शकों को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। मेकर्स शो में और ज्यादा मसाला और तड़का लगाने का प्लान कर रहे हैं।