YRKKH Big ALERT: नशे में धुत अरमान दिखाएगा दादीसा को औकात, होगा कांड
TV Jun 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है अलर्ट
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं, नए प्रोमोज देखकर लग रहा है शो और भी ज्यादा मसालेदार होने वाला है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान को पता चली हकीकत
शो में दिखाया कि अरमान को पता चलता है कि अभिरा ने अपनी शादी के बारे में अदालत में झूठ बोला था। वह विद्या और माधव की शादी को बचाना चाहती थी।
Image credits: instagram
Hindi
दादीसा ने अभिरा को धोखा दिया
अरमान को यह भी पता चलेगा कि दादीसा ने अभिरा को कैसे धोखा दिया। यह सब जानने के बाद अरमान बौखला जाता है और अपने खो बैठता है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा से बात करेगा अरमान
दादीसा की सच जानने के बाद अरमान अभिरा से बात करने की कोशिश करता है लेकिन अभिरा उससे बचकर भाग जाती है। फिर भी अरमान उसका पीछा करता है।
Image credits: instagram
Hindi
शराब पीता है अरमान
संगीत सेरेमनी के बाद अरमान शराब पीता है। वह इस बात से हैरान है कि उसके अपने परिवारवालों ने अभिरा को झूठ बोलने और उनकी शादी तोड़ने के लिए मजबूर किया।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान को हुआ गलती का अहसास
अरमान को अहसास होता है कि उसने अभिरा को गलत समझा, जबकि वह उसे और उसके परिवार के सदस्यों को बचाने की कोशिश कर रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
दादीसा से सवाल करेगा अरमान
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अरमान नशे में घर पहुंचता है और दादीसा से सवाल करेगा कि वे अभिरा के खिलाफ क्यों है जबकि उसने सभी की खुशी चाही।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा YRKKH में आगे
अरमान के सवालों से दादीसा भड़क जाएगी और फटकार लगाएगी। तब अरमान सबके सामने दादीसा की पोल खोलेगा। क्या होगा दादीसा का हाल, कैसे रिएक्ट करेंगे घरवाले, देखने दिलचस्प होगा।