Shakti Arora से पहले अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ा GHKKPM, कही यह बात
TV Jun 06 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में आने वाला है 10 साल का लीप
'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही 10 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में शो की पुरानी स्टारकास्ट को शो से बाहर निकाला जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
लीप के बाद शो से हुआ सुमित का पत्ता साफ
वहीं शो में रीवा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुमित सिंह भी इस शो को छोड़ने वाली हैं। ऐसे में उन्होंने इस बारे में बात की है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुमित को ऐसे पता चला सच
सुमित सिंह ने कहा कि प्रोडक्शन टीम ने उन्हें कभी नहीं बताया कि शो लीप ले रहा है। उन्हें दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए कास्टिंग डायरेक्टर्स के फोन आने लगे, तब उन्हें इसका पता चला।
Image credits: Social Media
Hindi
सुमित ने कही यह बात
तब सुमित ने उन्हें बताया कि वो उन्हें हां नहीं कह सकती क्योंकि वो पहले से ही 'गुम है किसी के प्यार में' कर रही हैं, तो उन लोगों ने बताया कि शो में लीप आ रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुमित को नहीं हुआ इन खबरों पर विश्वास
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लीप के बाद मौजूदा कलाकारों में से कई एक्टर्स को हटा दिया जाएगा। शुरुआत में इन खबरों पर विश्वास नहीं हुआ क्योंकि शो की टीआरपी काफी अच्छी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से परेशान हुईं सुमित
मेकर्स लीप का प्लान क्यों बनाएंगे, खासकर अगर शो इतना अच्छा नंबर ला रहा है। फिर मुझे बाद में पता चला कि शो में वाकई लीप आने वाला है और इससे मैं काफी परेशान हो गई।