Hindi

YRKKH Maha अलर्ट: खुलेगा दादीसा का काला चिट्ठा, अरमान-अभिरा शॉक्ड

Hindi

मसालेदार ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब काफी मसाला देखने को मिल रहा है। फिलहाल तो पोद्दार हाउस में सभी अरमान-रूही की संगीत सेरेमनी एन्जॉय कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान-रूही का संगीत

शो में इन दिनों पोद्दार हाउस में सभी जश्न मनाने के मूड में नजर आ रहे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ तो बेमन से इस जश्न में शामिल हो रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा वेडिंग मैनेजर

शो में दिखाया जा रहा है कि अभिरा, अरमान-रूही की वेडिंग मैनेजर है। हालांकि, शादी की प्लानिंग करते-करते वो जश्न में मसाला भी डालने का काम कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

दादीसा ने मारा अभिरा को ताना

सीरियल में देखने मिला कि अरमान-रूही की संगीत सेरेमनी शुरू होने से पहले दादीसा अभिरा को ताने मारती है और फटकार लगाती है।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा ने दिया करारा जवाब

दादीसा, अभिरा को ताना मारते हुए कहती है कि उन्होंने उसे खरीद लिया। अभिरा भी करारा जवाब देते है और ब्लैंक चैक वापस कर देती है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या है ब्लैंक चैक का मामला

दरअसल, कोर्ट में झूठी गवाही देने दादीसा, अभिरा को ब्लैंक चैक देती है। बहसबाजी में दादीसा कबूल करती है उसके कहने पर अभिरा ने कोर्ट में अपने और अरमान के रिश्ते के खिलाफ झूठ बोला था।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान सुन लेगा सबकुछ

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान, दादीसा का सारा सच जान जाएगा। इस बारे में वो अभिरा से बात करने की कोशिश करता है पर वो चली जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

बेहाल अभिरा को देख अरमान परेशान

शो में दिखाया जाएगा अभिरा, अरमान-रूही के संगीत के फंक्शन में काफी परेशान है। अरमान फंक्शन छोड़ अभिरा के पास जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे

रिवील हुए प्रोमो में देखा जा सकता है कि शादी सेरेमनी के दौरान अरमान-अभिरा को साथ देख सभी चौंक जाएंगे। फिर अरमान कुछ ऐसा करेगा कि दादीसा से पैरे तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: instagram

GHKKPM Starcast Fees: जानें एक एपिसोड के कितने पैसे वसूलते हैं STARS

जानिए कौन से स्टारकिड्स होंगे Bigg Boss Ott 3 का हिस्सा

Anupama Alert: अनु के सामने आएगी टीटू की काली करतूतें, फूटेगा भांडा

Anupamaa Dhamakaa: आधी रात यह शख्स करेगा अनु की गाड़ी पर हमला