Anupamaa Dhamakaa: आधी रात यह शख्स करेगा अनु की गाड़ी पर हमला
TV Jun 06 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
डिंपी-टीटू कर रहे शादी
अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज के शादी के खिलाफ होने के बावजूद शाह हाउस में डिंपी और टीटू की शादी की रस्में चल रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनजान लड़की करेगी अनुपमा को फोन
अब शो में दिखाया जाएगा कि एक अनजान लड़की का फोन अनुपमा को आएगा, जो टीटू के बारे में उसे कुछ बताना चाएगी। फिर शो में देविका की एंट्री होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अनु से अपने दिल की बात
अनुपमा, देविका के साथ उस जगह पर जाने के लिए निकल जाएगी, जहां पर उसे अनजान लड़की ने बुलाया है। रास्ते में अनुपमा, देविका से अपने दिल की बात करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को यह बात बताएगी काव्या
दूसरी तरफ रात को वनराज अपने किसी दोस्त को फोन करेगा और एक लड़की के बारे में पता करने को कहेगा। ये सब काव्या देख लेगी और तभी अनुपमा को मैसेज करके बताएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा पर होगा हमला
इस मौके पर अनुपमा भी वहीं पहुंच जाएगी, जहां उसे लड़की बुलाती है। तब वहां पर एक पागल आदमी उनकी गाड़ी पर हमला कर देगा, जिस वजह से वो वहां से भाग जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अनु की मदद
वहीं शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनु की मदद के लिए भारत आ जाएगा। अनुज, अनु और देविका को उस महिला के बारे में पता लगाने में मदद करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब देखना खास होगा कि टीटू सबसे कौन सा राज छुपा रहा है। वहीं लोगों की यह देखने में भी काफी दिलचस्पी है कि टीटू और डिंपी की शादी हो पाएगी या नहीं।