YRKKH बड़ा धमाका: लीक होगा फूफासा का कांड, ये शख्स खोलेगा पोल
Hindi

YRKKH बड़ा धमाका: लीक होगा फूफासा का कांड, ये शख्स खोलेगा पोल

ये रिश्ता क्या कहलाता है TWISTS
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है TWISTS

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी मजेदार मोड़ पर पहुंच गया है। पोद्दार हाउस में अरमान-रूही की शादी का जश्न मन रहा तो माधव अस्पताल में अकेला पड़ा है।

Image credits: instagram
क्या हुआ था माधव के साथ
Hindi

क्या हुआ था माधव के साथ

आपको बता दें कि शो में माधव को अरमान-अभिरा की शादी की सच्चाई पता चलती है और वो सबको ये बताने निकलता है कि उसका एक्सीडेंट हो जाता है।

Image credits: instagram
अस्पताल में अकेला है माधव
Hindi

अस्पताल में अकेला है माधव

अस्पताल में माधव अकेला पड़ा है और उसके एक्सीडेंट की बात सिर्फ फूफासा को पता है। फूफासा, माधव का फोन भी अपने पास रख लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फूफासा के हाथ से गिरा माधव का फोन

अचानक घर में कुछ ऐसा होत है कि फूफासा के हाथ से फोन गिरता है और उनकी पत्नी काजल उसे उठाती है और उसे शक होता है।

Image credits: instagram
Hindi

काजल को पता चलेगी पति की करतूत

काजल को पति पर शक होता कि उसके भाई यानी माधव का फोन उसके पति के पास है। वो पति की करतूत पकड़ लेती है और राज खुल जाता है कि माधव अस्पताल में है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या घरवाले जान पाएंगे माधव के बारे में

शो में आगे देखने को मिलेगा कि काजल अपने भाई के पास अस्पताल पहुंचती है। वो माधव की हालत देखकर घबरा जाती है और घर फोन करती है, लेकिन संजय उसकी बात किसी से होने नहीं देता है।

Image credits: instagram
Hindi

कैसे खुलेगा फूफासा का राज

क्या काजल अपने पति और भाई की सच्चाई घरवालों को बता पाएगी। क्या अरमान-अभिरा जान पाएंगे माधव की हालत के बारे में, देखना दिलचस्प होगा।

Image credits: instagram

835 करोड़ की 'रामायण' पर भड़कीं TV की सीता, जानिए क्यों कहा- इसे बंद करो

2024 में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 हिंदी फ़िल्में

Bigg Boss OTT 3 के लिए इन 2 बॉलीवुड हसीनाओं को किया गया अप्रोच

GHKKPM TWIST: ईशान-सवी के बाद यह किरदार भी छोड़ रहा शो, खुद बताई वजह