GHKKPM TWIST: ईशान-सवी के बाद यह किरदार भी छोड़ रहा शो, खुद बताई वजह
TV Jun 05 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'गुम है किसी के प्यार में' से बाहर हुईं आस्था अग्रवाल
टीवी एक्ट्रेस आस्था अग्रवाल ने पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' छोड़ने का मन बना लिया है। अब एक बातचीत में उन्होंने शो छोड़ने के पीछे के पीछे की वजह बताई है।
Image credits: Facebook
Hindi
क्या 'GHKKPM' लीप की वजह से छोड़ रहीं आस्था अग्रवाल
'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आ रहा है। कई एक्टर्स शो छोड़ रहे हैं, जिनमें भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा भी है। ऐसा माना जा रहा है कि आस्था अग्रवाल भी इसी जमात में शामिल हुई हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
आस्था अग्रवाल ने 'GHKKPM'छोड़ने की वजह बताई?
आस्था अग्रवाल ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि 'गुम है किसी के प्यार में' में लीप उनके लिए बेहद शॉकिंग का था। उनके मुताबिक़, शो अच्छा चल रहा था और कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया जाना था।
Image credits: Facebook
Hindi
एप्रीजल का इंतज़ार कर रही थीं आस्था अग्रवाल
आस्था अग्रवाल ने बताया कि वे एप्रीजल का इंतज़ार कर रही थीं। इसी बीच टीम को शो के लीप और किरदारों के बाहर जाने के बारे में अपडेट मिला। उनके मुताबिक़, इसने उन्हें अपसेट किया।
Image credits: Facebook
Hindi
कैसा रहा आस्था अग्रवाल का 'GHKKPM' का अनुभव
आस्था ने कहा कि उनका सफ़र बेहतरीन रहा। उनके मुताबिक़, वे हमेशा से गंभीर आत्महत्या वाला सीन करना चाहती थीं और उन्हें शो के ट्रैक में इसका मौक़ा मिला। उनके मुताबिक़, शो उनके लिए सीख है।
Image credits: Facebook
Hindi
भाविका शर्मा के साथ कैसे हैं आस्था अग्रवाल के ताल्लुकात
आस्था ने इसी बातचीत में बताया कि वे आस्था को तब से जानती हैं, जब वे 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' कर रही थीं। भाविका शर्मा इसी चैनल पर 'जीजी मां' का रही थीं।