GHKKPM की इस एक्ट्रेस ने एक साथ 2 हीरो को किया डेट, सेट पर हुआ हंगामा
TV Jun 05 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से चर्चा में हैं सुमित सिंह
गुम है किसी के प्यार में रीवा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुमित सिंह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल उनके ऊपर एक साथ 2 हीरो को डेट करने का आरोप लगा है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुमित सिंह कर रही हैं 2 एक्टर्स को डेट
दावा कि जा रहा है कि सुमित सिंह टीवी शो मेरा बालम थानेदार के एक्टर शगुन पांडे को डेट करने के साथ-साथ गुम है किसी के प्यार में के ही एक और एक्टर के साथ भी रिश्ते में हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
GHKKPM के सेट पर हुआ बवाल
दरअसल, हाल ही में सेट पर 2 घंटे तक शूटिंग रुकी रही थी, क्योंकि कहा जा रहा था कि शगुन के सामने सुमित की यह सच्चाई आ गई थी और इसी वजह से वो सुमित से बात करने सीधा सेट पर पहुंच गए।
Image credits: Social Media
Hindi
सुमित ने तोड़ी चुप्पी
इस दौरान सेट पर सुमित को पैनिक अटैक तक आ गया। हालांकि, अब सुमित ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है और इस खबर को फेक बता दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुमित ने बताई सच्चाई
सुमित ने कहा, 'मीडिया की सभी खबरें मनगढ़ंत हैं। हां, शगुन सेट पर आए थे, लेकिन इसलिए नहीं कि वो मेरे बॉयफ्रेंड हैं। मैं कहना चाहती हूं कि हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं।'
Image credits: Social Media
Hindi
सुमित ने बताया कि क्यों बिगड़ी उनकी तबीयत
सुमित सिंह ने आगे कहा, 'मैं शगुन के साथ कॉल पर बात कर रही थी और तभी मेरी तबीयत बिगड़ गई। वो मेरी तबीयत के बारे में भी जानते हैं। इसी वजह से वो आ गए।'
Image credits: Social Media
Hindi
सुमित इस वजह से हैं परेशान
आखिर में सुमित ने फेक न्यूज पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अपने बारे में ऐसी बकवास न्यूज से मै परेशान हो गई हूं। मेरे पास कॉल पर कॉल आ रहे हैं। ये स्थिति काफी परेशान करने वाली है।