ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। शो में दिखाएगा कि अरमान-रूही की शादी होने वाली है। वहीं अभीरा चिल्ला चिल्लाकर अरमान को बता देती है कि वो उससे प्यार करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
माधव हुआ गायब
अब शो में दिखाया जाएगा कि रूही, अरमान के साथ डांस प्रैक्टिस करेगी, तभी वहां पर अभीरा पहुंच जाएगी। इस दौरान विद्या को पता चल जाएगा कि माधव गायब है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स का होगा एक्सीडेंट
ऐसे में विद्दा यह बात अपनी सास कावेरी पोद्दार को बताने जाएगी, तभी संजय उसे रोक देगा और बोलेगा कि वो माधव को ढूंढ कर लाएगा। तभी काजल को पता चलेगा कि माधव का एक्सीडेंट हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही को पता चलेगी यह सच्चाई
वहीं अभीरा मंदिर जाएगी तभी उसके हाथ में उसका मंगलसूत्र लग जाएगा, जिसे वो संभाल कर रख लेगी। तभी रूही को पता चल जाएगा कि अभीरा, अरमान से प्यार करती है। ऐसे में वो टेंशन में आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रूही को आएगा गुस्सा
फिर रूही ये बात अपनी बड़ी मां को बताएगी। तब बड़ी मां उसे ही समझाने की कोशिश करेंगी, तो रूही भड़क जाएगी। वहीं अरमान, अभीरा से बात करने की कोशिश करेगा, तो दोनों के बीच बहस हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान बताएगा अपने दिल की बात
दोनों को बहस करते रूही की चाची मां देख लेंगी, फिर वो रूही से कहेंगी कि उसे अभीरा को जॉब से निकाल देना चाहिए। रस्म के लिए तैयार होते हुए अरमान, कृष के सामने अपने मन की बात रखेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अरमान कहेगा कि वो अभीरा को भूल नहीं पा रहा और वो उसी के साथ रहना चाहता है। ऐसे में कृष अरमान को बातों ही बातों में कहेगा कि उसे शादी से पहले कुछ करना होगा।