Hindi

GHKKPM Maha Twist: ईशान नहीं बल्कि इस शख्स से होगी सवि की दूसरी शादी

Hindi

ईशान सोचेगा यह चीज

'गुम है किसी के प्यार में' ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान अपनी कार में बैठकर सोच रहा होता है कि वो सवि के सामने अपने प्यार का इजहार कैसे करे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से शॉक होगा ईशान

अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान को रास्ते में गुंडे दिखेगे जो आपस में बात कर रहे होंगे कि पाटिल, सवि के लिए बिल्कुल पागल हो चुका है। ईशान उन लोगों की बातें सुनकर हैरान रह जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान इस वजह से जाएगा स्टेशन

गुंडे कहेंगे कि पाटिल ने सवि के लिए पागलपन में सुपारी दे डाली। अगर वो मर जाएगा तो ये ईशान को फंसा देगा। ईशान उन लोगों की सारी बातें सुन लेगा और गुंडों को लेकर थाने पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान सवि को बताएगा यह सच्चाई

पाटिल भी स्वीकार करेगा कि उसने सवि को पाने के लिए सब किया है। इसके बाद वो उसे समझाएगा और फिर वहां से चला जाएगा। वो रास्ते में सोचेगा कि वो सवि को पाटिल के बारे में सब सच बता देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि नहीं करेगी ईशान की बातों पर यकीन

ईशान ऑफिस जाकर सवि को बताएगा कि पाटिल उसे पाने की कोशिश कर रहा है। इस पर सवि कहेगी कि वो यह बात जानती है। ईशान कहेगा कि पाटिल ने ही गुंडों को भेजा था, लेकिन वो नहीं मानेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पाटिल बनाएगा यह प्लान

भोसले परिवार में ईशान और रीवा की शादी की तैयारियां चल रही होंगी। वहीं, पाटिल अपने दोस्त से कहेगा कि वो सवि से शादी करके उसे रानी बनाकर रखेगा और कोई एग्जाम भी नहीं देने देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स की वजह से सवि को लगेगी चोट

दूसरी ओर सवि के चक्कर में पाटिल अपने चपरासी को पीटने लगेगा। ऐसे में सवि उसे आकर रोकेगी, लेकिन उसके धक्के से वो खुद ही गिर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सवि को लगेगा डर

ऐसे में पाटिल घबरा जाएगा और गुस्से में अपना ही हाथ दीवार पर मारकर प्रायश्चित करने लेगा। पाटिल का उसका पागलपन देख सवि डर जाएगी और ईशान की बात याद करने लगेगी।

Image credits: Social Media

Anupama Spoiler: अनु की बर्बादी के पीछे कौन, अनुज के सामने खुलेगी पोल

अचार-पापड़ बेचने वाली तारक मेहता की माधवी भाभी का है करोड़ों का बिजनेस

GHKKPM से YRKKH तक, TV शो को हिट कराने के लिए मेकर्स चल रहे यह चाल

Shakti Arora के बाद GHKKPM से कटा सवि का पत्ता, जानें क्या है वजह