Hindi

लीप के बाद GHKKPM में होगी इन 6 STARS की एंट्री, जानें पूरी डीटेल

Hindi

आस्था शर्मा

लीप के बाद शो की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स शो में आस्था शर्मा की एंट्री करवा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो इस शो में लीड रोल में दिखाई देंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋचा राठौड़

शो के मेकर्स ने ऋचा राठौड़ को अप्रोच किया है। वो शो में सेकंड लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हितेश भारद्वाज

शो में हितेश भारद्वाज नए हीरो के तौर पर दिखाई देंगे। वो शो में शक्ति अरोड़ा को रीप्लेस कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

परम सिंह

परम सिंह भी इस शो में नजर आएंगे। हालांकि, अब तक उन्होंने इस पर किसी भी तरह से रिएक्ट नहीं कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सागर सैनी

सागर सैनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दावा है कि वह इस शो में अहम रोल निभाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

पल्लवी प्रधान

पल्लवी प्रधान की भी इस शो में एंट्री लेने वाली हैं।

Image credits: Social Media

GHKKPM को इस शो से मिली कड़ी टक्कर, जानें TRP में किस शो ने मारी बाजी

Anupama BIG ड्रामा: अनु को मिलने बुलाएगा अनजान शख्स, तमाशा करेगा वनराज

GHKKPM की इस एक्ट्रेस ने एक साथ 2 हीरो को किया डेट, सेट पर हुआ हंगामा

YRKKH BIG Twist: शो में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट