Hindi

इस दिन से शुरू हो रहा Bigg Boss Ott 3 , मेकर्स ने रिवील की डेट

Hindi

'बिग बॉस OTT' की रिलीज डेट की हुई घोषणा

'बिग बॉस OTT' का तीसरा सीजन जल्द स्ट्रीम होने वाला है। इस शो को अनिल कपूर होस्ट करेंगे। ऐसे में अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस दिन स्ट्रीम होगा 'बिग बॉस OTT 3'

'बिग बॉस OTT 3' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 21 जून से स्ट्रीम किया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स ने लिखा यह बात

पोस्ट पर लिखा है, 'बड़े पर्दे पर राज करने से लेकर अब 'बिग बॉस' के घर पर राज करने तक, अनिल कुछ खास हैं। 21 जून से शुरू होने वाले 'बिग बॉस OTT 3 में उनका जादू देखें, जियो सिनेमा पर।'

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस कर रहे सलमान खान को मिस

इस पोस्ट को देख फैंस अनिल कपूर के 'बिग बॉस' वाले अवतार को देखकर काफी खुश हो गए हैं। वहीं कुछ लोग सलमान खान को मिस कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लेना पड़ेगा ओटीटी का सब्सक्रिप्शन

इस शो को आप 24x7 देख सकते हैं। वहीं इस बार इस बार आप शो को फ्री में नहीं देख पाएंगे। इस बार सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया गया है। वहीं इस बार शो में अधिक सस्पेंस देखने को मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ये स्टारकिड्स आएंगे शो में नजर

वहीं खास बात तो यह है कि इस बार शो में कई स्टारकिड्स नजर आने वाले हैं, जैसे त्रिशाला दत्त, अहाना देओल और मिथुन चक्रवर्ती के बेटे उष्मेय चक्रवर्ती।

Image credits: Social Media

अयोध्या में हार पर आभा पॉल ने उठाए सवाल, जनता ने बताई असल वजह

YRKKH Maha अलर्ट: खुलेगा दादीसा का काला चिट्ठा, अरमान-अभिरा शॉक्ड

GHKKPM Starcast Fees: जानें एक एपिसोड के कितने पैसे वसूलते हैं STARS

जानिए कौन से स्टारकिड्स होंगे Bigg Boss Ott 3 का हिस्सा