इसने लिखा Anupamaa के हाथों में अनुज का नाम, ऐसे शुरू होगा रोमांस
TV Jun 07 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
डिंपी और टीटू की होने वाली है शादी
अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी और टीटू की शादी की रस्में चल रही हैं, जिसमें ढेर सारे तमाशे हो रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को नहीं पता चल पाई टीटू की सच्चाई
बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा किसी अनजान लड़की से मिलने जाती है, जो उसे टीटू के बारे में कुछ बताने वाली होती है, लेकिन वह उस लड़की से मिल नहीं पाती।
Image credits: Social Media
Hindi
शुरू हुई डिंपी की मेहंदी की रस्म
अब शो में दिखाया जाएगा कि टीटू और डिंपी की मेहंदी की रस्म शुरू होगी, जिसमें सभी लोग डांस करेंगे और काफी खुश होंगे। इस रस्म की शुरुआत अनुपमा से होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से वनराज को आएगा गुस्सा
टीटू और डिंपी के कहने पर अनुपमा सबसे पहले उन दोनों को मेहंदी लगाएगी, जिसे वनराज भड़क जाएगा और उसे खराब करने की कोशिश करेगा, लेकिन अनुपमा उसे ठीक कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान
इसके बाद अंश जिद करेगा कि वो अनुपमा के हाथ पर मेहंदी लगाएगा। इसके बाद वो अनुपमा के हाथों पर अनुज लिख देगा, जिससे सभी लोग हैरान रह जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज और आध्या पहुंचे शाह हाउस
अनुज और आध्या, टीटू और डिंपी की शादी में शामिल होने के लिए शाह हाउस पहुंचेंगे। देविका यह देखकर हैरान हो जाएगी कि कैसे आध्या ने अभी भी अनुपमा को माफ नहीं किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास
फिर देविका, आध्या को उसकी गलती का एहसास कराने और उसे वापस ट्रैक पर लाने की कसम खाएगी। फिर वो आध्या को शादी में पार्टिसिपेट करने के लिए मजबूर करेगी।