Hindi

GHKKPM Maha Spoiler: ऐसे होगी भोसले परिवार की दुखद मौत

Hindi

सवि के पीछे लगा साइको लवर

गुम है किसी के प्यार में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि इन सबके बीच सवि के साइको लवर के तौर पर भवर की एंट्री हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

भावर बनाएगा यह प्लान

अब शो में दिखाया जाएगा कि भावर, सवि के प्रति पजेसिव हो जाएगा। वो ईशान को सवि से दूर रखने की प्लानिंग बनाएगा। भावर, ईशान को झूठे मामले में फंसाएगा और उसे गिरफ्तार कर लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स को पीटेगा भावर

दूसरी ओर, सवि को शादी का प्रस्ताव भेजने के बाद भवर भी अभिजीत से अपने तरीके से निपटाएगा। वो अभिजीत को पिटवाएगा और उसे सवि के करीब आने की चेतावनी देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा यह ट्विस्ट

दूसरी तरफ सुमन नाम की एक नई छात्रा भोसले इंस्टीट्यूट में एंट्री लेगी। वो एक गरीब लड़की होने का नाटक करेगी, जो एक गांव से पुणे के कॉलेज में पढ़ने के लिए आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि की लाइफ में आएगी यह लड़की

हालांकि, बाद में पता चलेगा कि सुमन वास्तव में एक आतंकवादी है, जो एक छिपे हुए मकसद से भोसले इंस्टीट्यूट में आई है। वो सवि से जुड़ेगी और सवि, सुमन में अपनी एक छवि देखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

खतरे में आया भोसले परिवार

सुमन अपने मिशन को पूरा करने के लिए कॉलेज के लोगों के साथ-साथ छात्रों के साथ भी घुलने-मिलने की कोशिश करेगी। अपने एजेंडे को पूरा करते हुए, लड़की भोसले परिवार को खतरे में डाल देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसी दुर्घटना में भोसले परिवार की दुखद मौत होने की संभावना है। अब देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

जानिए किन STARS ने रिजेक्ट किया बिग बॉस ओटीटी 3 का ऑफर

GHKKPM MAHA विस्फोट: इस तरह खत्म होगी सवि-ईशान की प्रेम कहानी

TMKOC ने टॉप 5 में बनाई अपनी जगह, जानें TRP रिपोर्ट में GHKKPM का हाल

इसने लिखा Anupamaa के हाथों में अनुज का नाम, ऐसे शुरू होगा रोमांस