पंचायत सीज़न 3 रिलीज़ होते ही हिट हो गया है। इसमें भूषण उर्फ बनकारस का किरदार भी हिट हो चुका है।
Image credits: @Durgesh Kumar instagram
Hindi
दुर्गेश को अब बेहतर प्रोजेक्ट की तलाश
दुर्गेश कुमार ने Indianexpress.com से बात करते हुए कहा वे अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश कर रहे हैं।
Image credits: @Durgesh Kumar instagram
Hindi
आर्ट फिल्मों के मिल रहे ऑफर
दुर्गेश कुमार ने बताया कि उन्हें अभी भी अच्छे प्रोजेक्ट ऑफर नहीं हो रहे हैं। उन्हें अभी इंडीपेंडेट फिल्में ही ऑफर हो रही हैं।
Image credits: @Durgesh Kumar instagram
Hindi
अब बड़े पर्दे पर दिखना चाहते हैं दुर्गेश कुमार
दुर्गेश कुमार अब कॉमर्शिय़ल फिल्मों में काम करना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला है।
Image credits: @Durgesh Kumar instagram
Hindi
आमिर खान के बेटे की फिल्म में मिला मौका
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू मूवी महाराज में दुर्गेश कुमार नज़र आएंगे ।
Image credits: instagram
Hindi
महाराज में छोटा सा रोल
दुर्गेश कुमार ने बताया कि महाराज में उनके महज हो ही सीन है। वे इसमें कॉमिक किरदार में दिखेंगे ।
Image credits: Instagram
Hindi
एक्शन, थ्रिलर मूवी में आएंगे नज़र
पंचायत एक्टर दुर्गेश कुमार की पाइप लाइन में सैफ अली खान, शत्रुघ्न सिन्हा, आशुतोष राणा स्टारर गैंग्स ऑफ गाजियाबाद भी है। हालांकि इसमें भी उनका छोटा सा रोल है।
Image credits: social media
Hindi
पंचायत की स्टार कास्ट
पंचायत सीज़न 3 में दुर्गेश कुमार के अलावा जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, पंकज झा और सुनीता राजवार अहम किरदार निभा रहे हैं।