Hindi

GHKKPM के 2 TWIST: सवि की इस सच्चाई से उड़े सबके होश

Hindi

ईशान इस हालत में जाएगा सवि से मिलने

'गुम है किसी के प्यार में' हर रोज ट्विस्ट आते जा रहे है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान शराब के नशे में सवि से मिलने उसके घर जाएगा, जिसके बाद खूब तमाशे होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा ईशान को गिरफ्तार

अब शो में दिखाया जाएगा कि भंवर पाटिल, ईशान को कॉलेज में गिरफ्तार करने के लिए आएगा। यशवंत, निशिकांत, रीवा और चिन्मय इस दौरान उसे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान जाएगा जेल

फिर पाटिल, ईशान को ले जाएगा और जेल में डाल देगा। वहीं रीवा पुलिस स्टेशन आकर कहेगी कि बड़े वकील को यह केस दिया है। हालांकि, पाटिल कहेगा कि इस मामले में आसानी से बेल नहीं मिलती।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि की वजह से ईशान को मिलेगी बेल

तभी यशवंत और सवि पुलिस स्टेशन जाएंगे। वो पाटिल को ईशान के बेल के पेपर्स देंगे, जिसे देख पाटिल चौंक जाएगा। इस दौरान सवि कहेगी कि उसने जज के सामने सिर्फ सच बोला है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रीवा हो जाएगी शॉक

सवि बताएगी कि वो कल पूरी रात ईशान के साथ थी। ऐसे में ईशान को बेल पर रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन सवि की सच्चाई सुनने के बाद रीवा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स मारेगा ईशान को थप्पड़

इसके बाद ईशान घर पहुंचेगा तो रीवा उस पर सवालों की बरसात कर देगी, वह ईशान से पूछेगी कि क्या वो सवि से प्यार करता है। इस दौरान राव साहेब गुस्से में उसके गाल पर थप्पड़ जड़ देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग उड़ाएंगे ईशान का मजाक

दूसरी तरफ सवि अपनी चाय की दुकान पर लौटेगी तो देखेगी कि कॉलेज के कुछ लड़कों ने दीवार पर ईशान का कार्टून बनाएंगे। वहीं, 2 कॉन्सटेबल भी वहां आएंगे और ईशान का मजाक उड़ाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में सवि उन पुलिसवालों और कॉलेज के लड़कों की जमकर क्लास लगाएगी। दूसरी ओर अक्का साहिब रीवा को दिलासा देंगी और उसे सवि के खिलाफ भड़काएंगी।

Image credits: Social Media

Khatron Ke Khiladi 14 में यह शख्स हुआ पहले एलिमिनेशन का शिकार

700 CR की 'रामायण' में रावण को सड़कछाप दिखाया, TV की सीता ने लगाई लताड़

हैवी ब्रेस्ट की वजह से हुईं ट्रोल,Anveshi Jain ने चैन खोल, दिखाई अदाएं

आभा पॉल ने Kangana Ranaut को लेकर जताई आशंका, कही बड़ी बात