Hindi

Anupama MAHA बवंडर: अनु-अनुज को अलग करने ये 2 शख्स करेंगे बड़ा कांड

Hindi

अनुपमा में ट्विस्ट पर ट्वि्स्ट

टीवी को मोस्ट शो अनुपमा में इन दिनों काफी तमाशा देखने को मिल रहा है। अनुपमा शाह हाउस पहुंच गई है और वो टीटू-डिंपी की शादी में मजे कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाह हाउस में सेलिब्रेशन

शाह हाउस में इस वक्त सभी सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहे हैं। दरअसल, टीटू-डिंपी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। और सभी उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनु को वनराज पर शक

शादी के बीच अनु को वनराज पर शक होता है और वो उसपर नजर रखने का फैसला करती है। अनु, वनराज को किसी से फोन पर बात करते हुए भी सुनती है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुज-आध्या पहुंचे इंडिया

शाह हाउस में मेहंदी सेरेमनी के दौरान अनुज -आध्या भारत आते हैं। अनुज शाह हाउस पहुंचता है और अचानक अनु, अनुज का बाहों में आ जाती है

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या करती है अनु-अनुज को अलग

अनु को अनुज की बाहों में देखकर वनराज भद्दे कमेंट्स करता है। वहीं, आध्या भी भयानक गुस्सा हो जाती है और अनु-अनुज को दूर करने के लिए धक्का देती है।

Image credits: instagram
Hindi

आध्या का खराब रवैया

आध्या नहीं चाहती कि अनु, अनुज के करीब आए। वह चाहती है कि अनुज जल्द ही श्रुति से शादी कर ले। श्रुति को भी जलन हो रही है और उसने आध्या को अनुज पर नजर रखने के लिए कहा है।

Image credits: instagram
Hindi

श्रुति और यशदीप आ रहे भारत

अपकमिंग शो में देखने मिलेगा कि श्रुति अनुज और अनु को दूर रखने के लिए टीटू और डिंपी की शादी में शामिल होने की योजना बना रही है। वो अपने साथ यशदीप को भी मिला लेती है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा अनुपमा में आगे

अनुपमा शो में आगे देखने मिलेगा कि श्रुति-यशदीप, अनु-अनुज को दूर करने के लिए प्लानिंग बना रहे है। क्या वे इसमें कामयाब होंगे या उनकी चाल उलटी पड़ जाएगी, देखना मजेदार होगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa के 3 Twist: अनु इस तरह करेगी अनुज के लिए अपने प्यार का इजहार

Panchayat3 के 'बनरकास' क्या छोड़़ देंगे शो? इस बात से हैं बेहद निराश

GHKKPM के 2 TWIST: सवि की इस सच्चाई से उड़े सबके होश

Khatron Ke Khiladi 14 में यह शख्स हुआ पहले एलिमिनेशन का शिकार