Anupama MAHA बवंडर: अनु-अनुज को अलग करने ये 2 शख्स करेंगे बड़ा कांड
TV Jun 09 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अनुपमा में ट्विस्ट पर ट्वि्स्ट
टीवी को मोस्ट शो अनुपमा में इन दिनों काफी तमाशा देखने को मिल रहा है। अनुपमा शाह हाउस पहुंच गई है और वो टीटू-डिंपी की शादी में मजे कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शाह हाउस में सेलिब्रेशन
शाह हाउस में इस वक्त सभी सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहे हैं। दरअसल, टीटू-डिंपी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। और सभी उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अनु को वनराज पर शक
शादी के बीच अनु को वनराज पर शक होता है और वो उसपर नजर रखने का फैसला करती है। अनु, वनराज को किसी से फोन पर बात करते हुए भी सुनती है।
Image credits: instagram
Hindi
अनुज-आध्या पहुंचे इंडिया
शाह हाउस में मेहंदी सेरेमनी के दौरान अनुज -आध्या भारत आते हैं। अनुज शाह हाउस पहुंचता है और अचानक अनु, अनुज का बाहों में आ जाती है
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या करती है अनु-अनुज को अलग
अनु को अनुज की बाहों में देखकर वनराज भद्दे कमेंट्स करता है। वहीं, आध्या भी भयानक गुस्सा हो जाती है और अनु-अनुज को दूर करने के लिए धक्का देती है।
Image credits: instagram
Hindi
आध्या का खराब रवैया
आध्या नहीं चाहती कि अनु, अनुज के करीब आए। वह चाहती है कि अनुज जल्द ही श्रुति से शादी कर ले। श्रुति को भी जलन हो रही है और उसने आध्या को अनुज पर नजर रखने के लिए कहा है।
Image credits: instagram
Hindi
श्रुति और यशदीप आ रहे भारत
अपकमिंग शो में देखने मिलेगा कि श्रुति अनुज और अनु को दूर रखने के लिए टीटू और डिंपी की शादी में शामिल होने की योजना बना रही है। वो अपने साथ यशदीप को भी मिला लेती है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा अनुपमा में आगे
अनुपमा शो में आगे देखने मिलेगा कि श्रुति-यशदीप, अनु-अनुज को दूर करने के लिए प्लानिंग बना रहे है। क्या वे इसमें कामयाब होंगे या उनकी चाल उलटी पड़ जाएगी, देखना मजेदार होगा।