Hindi

YRKKH Written Update: अरमान को ऐसे होगा अभीरा के प्यार का एहसास

Hindi

इस वजह से अभीरा का हुआ बुरा हाल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान की रूही से दूसरी शादी होने वाली हैं, जिससे अभीरा का बुरा हाल हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा ऐसे करेगी प्यार का इजहार

अभीरा, अरमान के कान में अपने प्यार का इजहार करेगी। वहीं अरमान भी रूही से बोल देगा कि यह शादी नहीं हो सकती है। वहीं अभीरा घर छोड़कर चली जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान करेगा अभीरा का पीछा

अरमान बोलेगा कि वो अभीरा से प्यार करता है। वहीं रूही, अरमान की इन बातों को सुनकर टूट जाएगी। अरमान, रूही को छोड़कर अभीरा के पीछे जाएगा, लेकिन तब तक अभीरा जा चुकी होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान लगाएगा दादी सा की क्लास

अरमान दादीसा से बात करेगा कि आपने अभीरा को ब्लैकमेल करके हमारी शादी तुड़वाई है। दादीसा अरमान को समझाने की कोशिश करेंगी, लेकिन अरमान एक नहीं सुनेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से हैरान होंगी दादी सा

इसके बाद दादीसा, अरमान से पूछेंगी कि क्या तुम उस लड़की से प्यार करने लगे हो। इस पर अरमान बोलेगा कि हां, मुझे अभीरा से प्यार है। अरमान की यह बात सुनकर दादी सा हैरान रह जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा लेगी यह फैसला

वहीं अभीरा, अरमान-रूही को साथ नहीं देख पाएगी, इसलिए वो उदयपुर को छोड़कर मसूरी जाने का फैसला करेगी। वहीं दादी सा, अरमान की जबर्दस्ती शादी करेंवाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं आने वाला एपिसोड दिलचस्प होने वाले है। दरअसल अरमान शादी के लिए तैयार हो जाएगा, लेकिन माधव यह कहकर शादी रोक देगा कि अभीरा-अरमान अभी भी शादीशुदा हैं, इसलिए यह शादी नहीं हो सकती।

Image credits: Social Media

Anupama MAHA बवंडर: अनु-अनुज को अलग करने ये 2 शख्स करेंगे बड़ा कांड

Anupamaa के 3 Twist: अनु इस तरह करेगी अनुज के लिए अपने प्यार का इजहार

Panchayat3 के 'बनरकास' क्या छोड़़ देंगे शो? इस बात से हैं बेहद निराश

GHKKPM के 2 TWIST: सवि की इस सच्चाई से उड़े सबके होश