YRKKH में तूफान: इस शख्स की एंट्री लाएगी अरमान-अभिरा की लाइफ में भूचाल
TV Jun 09 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है Twists
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों अरमान-रूही की शादी की ट्रैक चल रहा है। पोद्दार हाउस में शादी का माहौल है, लेकिन अरमान खुश नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
बेचैन है अरमान
शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और रूही की शादी की रस्मों को अदा किया जा रहा है। पूरा परिवार खुश है और एन्जॉय कर रहा है, लेकिन अरमान का दिल बेचैन है और उसका मन कहीं और ही है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा को लेकर परेशान अरमान
अरमान को आखिरकार अहसास हो जाता है कि उसे रूही से नहीं अभिरा से प्यार है। वो इतना दुखी होता है कि जमकर शराब पीता है और नशे में दादीसा पर भड़ास निकालता है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा जा रही सिटी छोड़कर
पोद्दार हाउस में अरमान की बारात निकलने की तैयारी है तो दूसरी और अभिरा शहर छोड़कर जाने की तैयारी में है और मसूरी वाली बस में बैठती है।
Image credits: instagram
Hindi
माधव के बारे में जानेगी अभिरा
शो के आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि अभिरा को किसी तरह माधव के एक्सीडेंट के बारे में पता चलेगा। इतना ही नहीं उसे फूफासा की चालबाजी भी पता चलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
माधव से अस्पताल में मिलेगी अभिरा
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा, माधव से अस्पताल में मिलने पहुंचेगी और उसे अपने और अरमान के तलाक के बारे में पता चलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा YRKKH के अपकमिंग एपिसोड में
क्या अभिरा एक बार फिर फूफासा का घिनौना चेहरा सबके सामने लाने में कामयाब होगी, क्या माधव अभिरा-अरमान का सच बता पाएगा, शो के अपकमिंग एपिसोड में यह सब देखना मजेदार होगा।