Hindi

YRKKH में तूफान: इस शख्स की एंट्री लाएगी अरमान-अभिरा की लाइफ में भूचाल

Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है Twists

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों अरमान-रूही की शादी की ट्रैक चल रहा है। पोद्दार हाउस में शादी का माहौल है, लेकिन अरमान खुश नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

बेचैन है अरमान

शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और रूही की शादी की रस्मों को अदा किया जा रहा है। पूरा परिवार खुश है और एन्जॉय कर रहा है, लेकिन अरमान का दिल बेचैन है और उसका मन कहीं और ही है।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा को लेकर परेशान अरमान

अरमान को आखिरकार अहसास हो जाता है कि उसे रूही से नहीं अभिरा से प्यार है। वो इतना दुखी होता है कि जमकर शराब पीता है और नशे में दादीसा पर भड़ास निकालता है।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा जा रही सिटी छोड़कर

पोद्दार हाउस में अरमान की बारात निकलने की तैयारी है तो दूसरी और अभिरा शहर छोड़कर जाने की तैयारी में है और मसूरी वाली बस में बैठती है।

Image credits: instagram
Hindi

माधव के बारे में जानेगी अभिरा

शो के आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि अभिरा को किसी तरह माधव के एक्सीडेंट के बारे में पता चलेगा। इतना ही नहीं उसे फूफासा की चालबाजी भी पता चलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

माधव से अस्पताल में मिलेगी अभिरा

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा, माधव से अस्पताल में मिलने पहुंचेगी और उसे अपने और अरमान के तलाक के बारे में पता चलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा YRKKH के अपकमिंग एपिसोड में

क्या अभिरा एक बार फिर फूफासा का घिनौना चेहरा सबके सामने लाने में कामयाब होगी, क्या माधव अभिरा-अरमान का सच बता पाएगा, शो के अपकमिंग एपिसोड में यह सब देखना मजेदार होगा।

Image credits: instagram

OTT ऑफ द WEEK पर यह वेब सीरीज बनीं नंबर 1, जानें बाकी का हाल

Panchayat का एक्टर, Saif-Kareena की शादी में था वेटर, ऐसे बदली किस्मत

YRKKH Written Update: अरमान को ऐसे होगा अभीरा के प्यार का एहसास

Anupama MAHA बवंडर: अनु-अनुज को अलग करने ये 2 शख्स करेंगे बड़ा कांड