YRKKH का Maha Twist: शो में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट
TV Jun 10 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान-रूही की हो रही शादी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-रूही की शादी होने वाली है, जिससे अभीरा का बुरा हाल हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान को पता चलेगी यह सच्चाई
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान को पता चलेगा कि कैसे संजय, अभीरा की जान के पीछे पड़ा था और कैसे दादीसा ने उसे अदालत में झूठ बोलने के लिए कहा था।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा से भिड़ेगा अरमान
ऐसे में अरमान को एहसास होगा कि अभीरा उसके परिवार के लिए सब कुछ कर रही थी और वो उससे प्यार करती थी। फिर वो इसके लिए दादीसा से भी भिड़ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को वापस पाना चाहेगा अरमान
अरमान कबूल करेगा कि वो अभीरा से प्यार करता है। इस दौरान अरमान रोने लगेगा और अभीरा को वापस पाने की उम्मीद करेगा। वहीं माधव को पता चलेगा कि अभीरा-अरमान का अभी तक तलाक नहीं हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स का होगा एक्सीडेंट
फिर अरमान इस बारे में संजय से बात करने वाला होगा कि वो रूही से शादी नहीं कर सकता, लेकिन उसका एक्सीडेंट हो जाएगा और संजय उसे अस्पताल में भर्ती करा देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स छुपाएगा एक्सीडेंट की बात
संजय पोद्दार परिवार से माधव के एक्सीडेंट की खबर छुपाएगा ताकि अरमान-रूही की शादी न रुके। माधव कोमा में होगा। विद्या माधव से संपर्क करने की कोशिश करेगी ताकि वो शादी में शामिल हो सके।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स रोकेगा अरमान-रूही की शादी
वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि माधव को होश आ जाएगा और उसे एहसास होगा कि उसे अरमान-रूही की शादी रोकनी है। ऐसे में संजय उसे रोकने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
हालांकि, संजय किसी तरह मनोज को फोन करेगा और उसे सब कुछ बता देगा। वह मनोज और मनीषा से शादी रोकने में मदद करने के लिए कहेगा और ऐसे अरमान-अभीरा एक हो जाएंगे।