टीवी शो अनुपमा काफी मजेदार और धमाकेदार होता जा रहा है। शो में जहां डिंपी-टीटू की शादी का माहौल है तो दूसरी ओर अनु-आध्या का रिश्ता दांव पर है।
Image credits: instagram
Hindi
डिंपी-टीटू की शादी का जश्न
शाह हाउस में इस वक्त डिंपी-टीटू की शादी का जश्न मनाया जा रहा है। सभी खुश है लेकिन अनु को वनराज पर शक है कहीं वो कोई कांड ना कर बैठे।
Image credits: instagram
Hindi
अनुपमा को ठहराया पाखी ने जिम्मेदार
शो में दिखाया कि पाखी अपनी समस्या के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराती है। वह कहती हैं कि इशानी की कस्टडी मामले की किसी ने परवाह नहीं की।
Image credits: instagram
Hindi
अनु-अनुज के कारण श्रुति परेशान
शो में दिखाया कि श्रुति सोचती है कि अनुपमा ने अंश को अपने हाथ पर अनुज का नाम लिखने को कहा होगा। वह सोचती है कि आध्या कैसे चूक गई और उसने ऐसा होने क्यों दिया।
Image credits: instagram
Hindi
क्या शादी करेगा अनुज
डिंपी-टीटू की शादी में अनुज-आध्या भी शामिल हैं। इसी बीच वनराज, अनुज से शादी की प्लानिंग के बारे में पूछता है। अनुज कहता है कि वह जल्द ही फैसला लेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बच्चों के साथ खेलती है आध्या
शादी वाले घर में आध्या बच्चों के साथ लुका-छिपी खेलती है। आध्या, जो अनुपमा से बदला लेने के मूड में है वो परी को डार्क स्टोररूम में छुपने के लिए कहती है।
Image credits: instagram
Hindi
आध्या की शातिर चाल
परी अंधेरे कमरे में डर जाती है। माही और ईशु भी परी-आध्या को ढूंढते हैं। वे उस कमरे में जाने की कोशिश करते हैं जहां परी बंद है, लेकिन आध्या ऐसा नहीं करने देती है।
Image credits: instagram
Hindi
परी को बंद चली जाएगी आध्या
एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि परी को स्टोररूम में बंद करने के बाद आध्या, अनुज के साथ चली जाएगी। घर में सभी परी को ढूंढने की कोशिश करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा अनुपमा में आगे
अपकमिंग शो में दिखाया जाएगा कि सभी परी को ढूंढ रहे हैं और अनु को यह बात चलती है। क्या अनु स्टोररूम से परी को निकाल पाएगी, क्या आध्या की गंदी हरकत का पता चलेगा, देखना मजेदार होगा।