GHKKPM विस्फोट:रेप कांड से ईशान को बचाने सवि के गेम में फंसेगा ये शख्स
TV Jun 10 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में हंगामेदार ट्रैक
गुम है किसी के प्यार में टीवी शो इस वक्त काफी हंगामेदार मोड़ पर है। सवि-ईशान सभी की जिंदगी दांव पर लगी हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में क्या चल रहा
गुम है किसी के प्यार में शो में देखने मिल रहा है कि ईशान को इंस्पेक्टर भंवर पाटिल रेप और मर्डर केस में फंसा देता है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशान हवालात में बंद
शो में देखने मिला कि इंस्पेक्टर भंवर पाटिल, ईशान को हवालात में बंद कर देता है। लेकिन सवि को ईशान पर पूरा भरोसा है और वो गहरी चाल चलकर ईशान को हवालात से बाहर ले आती है।
Image credits: instagram
Hindi
सवि केस की तह तक जाती है
सवि को शक है कि ईशान को गलत केस में फंसाया गया है। वो सबूत ढूंढने के लिए चोरी-छुपे सुमन के घर जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
सवि के हाथ लगता है खास सबूत
खोजबीन में सवि के हाथ ईशान की बेगुनाही का सबूत लगता है। ईशान के सिर लगे इल्जामों को मिटाने वो पुलिस कमीश्नर को सारे सबूत दिखाती है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशान हवालात से बाहर
सवि द्वारा पेश सबूतों को देखने के बाद ईशान हवालात से बाहर आ जाता है। ईशान को देख इंस्पेक्टर भंवर पाटिल चौंक जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या करेंगी सवि
इंस्पेक्टर भंवर पाटिल की सच्चाई सामने लाने सवि जबरदस्त गेम खेलती है। लेकिन पाटिल चिल्ला-चिल्लाकर कहता है कि उसने कुछ नहीं किया। फिर सवि उससे सवाल करती है
Image credits: instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में क्या होगा आगे
इंस्पेक्टर भंवर पाटिल के खिलाफ सवि षड़यंत्र रचेगी। कैसे आएगी पाटिल की सच्चाई सामने, कैसे कमीश्नर देंगे सवि का साथ, ये देखने मजेदार होगा।