Hindi

GHKKPM: लीप के बाद ये होंगी लीड एक्ट्रेस! जानिए कौन है यह हसीना?

Hindi

'गुम है किसी के प्यार में' में आ रहा लीप

पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आ रहा है। मेकर्स के इस फैसले से हर कोई हैरान है। कई स्टार्स की छुट्टी होने वाली है और कई नए स्टार्स एंट्री लेने वाले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

GHKKPM में लीप के बाद यह होगी लीड हीरोइन

रिपोर्ट्स की मानें तो 'गुम है किसी के प्यार में' में लीप के बाद एक्ट्रेस कावेरी प्रियम की एंट्री होने वाली है। वे इस शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

GHKKPM में की नई हीरोइन कावेरी प्रियम कौन हैं?

कावेरी प्रियम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। बिहार के बोकारो में जन्मी कावेरी ने वेल्लोर के वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से ग्रैजुएशन किया और फिर मुंबई आ गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

कावेरी प्रियम का करियर बतौर मॉडल शुरू हुआ

कावेरी प्रियम ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई में बतौर मॉडल शुरू की थी। उन्होंने कई प्रिंट शूट्स और एडवरटाइजमेंट्स में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

Image credits: Instagram
Hindi

2017 में टीवी इंडस्ट्री से जुड़ीं कावेरी प्रियम

कावेरी प्रियम ने 2017 में शो 'नागिन 2' से टीवी डेब्यू किया था। उन्होंने इस शो में मधु मक्खी का रोल किया था। इसी साल उन्हें 'परदेस में है मेरा दिल' और 'सावधान इंडिया' में देखा गया।

Image credits: Instagram
Hindi

इन शोज में भी नज़र आ चुकीं कावेरी प्रियम

कावेरी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'जिद्दी दिल माने ना', 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की', 'मैडम सर' और दिल दियां गल्लां' जैसे शोज में भी देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

कावेरी प्रियम ने दो फिल्मों में भी काम किया

कावेरी प्रियम ने 2018 में दो फिल्मों में देखा गया। उन्होंने समीर खान निर्देशित 'तिशनगी' और तिग्मांशु धूलिया डायरेक्टेड 'साहब बीवी और गैंगेस्टर 3' में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं कावेरी प्रियम

कावेरी प्रियम के छोटे भाई का नाम रितेश आनंद है। दोनों भाई बहन मिलकर मुंबई में एक रेस्टोरेंट भी चलाती हैं। यह रेस्टोरेंट कोंकण चिली नाम से मुंबई के मलाड वेस्ट में है।

Image credits: Instagram

Mirzapur 3 का इंतज़ार खत्म, Prime Video पर इस डेट को हो रही रिलीज़

इस वजह से दर्शकों ने TV शोज को किया था बॉयकाट, No. 1 पर Anupama का नाम

YRKKH का Maha Twist: शो में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट

GHKKPM विस्फोट:रेप कांड से ईशान को बचाने सवि के गेम में फंसेगा ये शख्स