Mirzapur 3 का इंतज़ार खत्म, Prime Video पर इस डेट को हो रही रिलीज़
TV Jun 10 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
मिर्ज़ापुर की सीज़न 3 की रिलीज डेट का ऐलान
प्राइम वीडियो ने बिल्कुल अल्हदा अंदाज़ में अपने सबसे बड़े शो मिर्ज़ापुर सीज़न 3 का ऐलान किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
पंचायत के अंदाज़ में मिर्जापुर 3 की रिलीज़ डेट का ऐलान
मिर्जापुर मेकर ने एकदम 'पंचायत' वेब सीरीज को कॉपी करते हुए तस्वीरनुमा पहेली के जरिए दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाया है।
Image credits: Social Media
Hindi
दर्शकों ने तस्वीर से लगाना होगा रिलीज़ डेट का अनुमान
प्राइम वीडियो ने मिर्जापुर के नेक्सट सीजन के प्रीमियर डेट बताने के लिए नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें हिडन रिलीज डेट है।
Image credits: @primevideoin instagram
Hindi
रिलीज डेट को खोजने की कही बात
इस तस्वीर के प्राइम वीडियो ने कैप्शन में दिया, 'मिर्जापुर सीजन 3 वेब सीरीज पर पहुंचना नहीं, तलाशना है, तो हो जाएं शुरू।'
Image credits: Social Media
Hindi
पोस्टर में दिख रहे सभी लीड एक्टर
कार्टून पिक्स में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कुलभूषण खरबंदा, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, हर्षिता गौर और विजय वर्मा जैसे दिग्गज कलाकार हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कई फैंस ने कार्टून तस्वीर की अबूझ पहेली को सुलझाने का दावा किया है
Image credits: Sahixd/Instagram
Hindi
मिर्ज़ापुर के सीज़न 3 की संभावित रिलीज़ डेट
दर्शकों ने मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को तस्वीर में दिखाई गई कार से जोड़ा है। इसमें 5 और 7 का अंक से अनुमान लगाया है कि ये जुलाई में इन्ही तारीखों में रिलीज़ हो सकती है।