Hindi

Anupama Spoiler: अनु-अनुज-आध्या को धक्के मार घर से निकालेगा ये शख्स

Hindi

अनुपमा में नए-नए ट्विस्ट

रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल शाह हाउस में डिंपी-टीटू की शादी का ट्रैक चल रहा है और इसमें हंगामा हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

डिंपी-टीटू की शादी में सभी बिजी

अनुपमा में दिखाया गया कि शाह हाउस में सभी डिंपी-टीटू की शादी की तैयारियों में बिजी हैं। बच्चों के साथ बड़ों का जोश भी कम नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुज-आध्या भी शादी में शामिल

डिंपी-टीटू की शादी में शामिल होने अनुज-आध्या भी अमेरिका से इंडिया आ गए हैं। वे भी शाह हाउस में सभी के साथ मौज कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आध्या की शातिर चाल

इसी बीच बच्चों के साथ खेलते हुए आध्या परी को एक स्टोररूम में बंद कर देती है। वो बिना किसी को बताए अपने पापा के साथ शाह हाउस से चली जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा ढूंढती है परी को

परी को लेकर घर में हंगामा मच जाता है और सभी की सांसे ऊपर-नीचे होने लगती है। आखिर में अनु, परी को ढूंढ निकालती है।

Image credits: instagram
Hindi

अनु देगी आध्या को चेतावनी

अनु को लगता है कि परी की हालत की जिम्मेदार आध्या है। वो अगले दिन आध्या से सवाल करती है और उसे दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी देती है।

Image credits: instagram
Hindi

वनराज सुन लेगा सारी बातें

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु-आध्या की बातें वनराज सुन लेगा। वो अनु -आध्या को थप्पड़ मारेगा। अनुज पर भी चिल्लाएगा कि उसने आध्या को कोई शिष्टाचार नहीं सिखाया।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा अनुपमा में आगे

आध्या ने परी के साथ जो किया उसे सुनकर अनुज चौंकेगा। वनराज, अनु, अनुज और आध्या को तुरंत शाह हाउस छोड़ने और शादी में शामिल नहीं होने के लिए कहेगा।

Image credits: instagram

GHKKPM: लीप के बाद ये होंगी लीड एक्ट्रेस! जानिए कौन है यह हसीना?

Mirzapur 3 का इंतज़ार खत्म, Prime Video पर इस डेट को हो रही रिलीज़

इस वजह से दर्शकों ने TV शोज को किया था बॉयकाट, No. 1 पर Anupama का नाम

YRKKH का Maha Twist: शो में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट