Anupama Spoiler: अनु-अनुज-आध्या को धक्के मार घर से निकालेगा ये शख्स
TV Jun 12 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अनुपमा में नए-नए ट्विस्ट
रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल शाह हाउस में डिंपी-टीटू की शादी का ट्रैक चल रहा है और इसमें हंगामा हो रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
डिंपी-टीटू की शादी में सभी बिजी
अनुपमा में दिखाया गया कि शाह हाउस में सभी डिंपी-टीटू की शादी की तैयारियों में बिजी हैं। बच्चों के साथ बड़ों का जोश भी कम नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
अनुज-आध्या भी शादी में शामिल
डिंपी-टीटू की शादी में शामिल होने अनुज-आध्या भी अमेरिका से इंडिया आ गए हैं। वे भी शाह हाउस में सभी के साथ मौज कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आध्या की शातिर चाल
इसी बीच बच्चों के साथ खेलते हुए आध्या परी को एक स्टोररूम में बंद कर देती है। वो बिना किसी को बताए अपने पापा के साथ शाह हाउस से चली जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
अनुपमा ढूंढती है परी को
परी को लेकर घर में हंगामा मच जाता है और सभी की सांसे ऊपर-नीचे होने लगती है। आखिर में अनु, परी को ढूंढ निकालती है।
Image credits: instagram
Hindi
अनु देगी आध्या को चेतावनी
अनु को लगता है कि परी की हालत की जिम्मेदार आध्या है। वो अगले दिन आध्या से सवाल करती है और उसे दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी देती है।
Image credits: instagram
Hindi
वनराज सुन लेगा सारी बातें
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु-आध्या की बातें वनराज सुन लेगा। वो अनु -आध्या को थप्पड़ मारेगा। अनुज पर भी चिल्लाएगा कि उसने आध्या को कोई शिष्टाचार नहीं सिखाया।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा अनुपमा में आगे
आध्या ने परी के साथ जो किया उसे सुनकर अनुज चौंकेगा। वनराज, अनु, अनुज और आध्या को तुरंत शाह हाउस छोड़ने और शादी में शामिल नहीं होने के लिए कहेगा।