शाह हाउस में हुई गुलाटी की एंट्री
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, दरअसल अनुज और अनुपमा टकरा जाते हैं ।
अनुज, अनु से पूछता क्या उन्हें चोट तो नहीं लगी। इस पर वो जवाब देती हां वो एकदम ठीक है ।
इस बीच शाह हाउस में गुलाटी एंट्री करता है। दरअसल उसे टीटू और डिंपी के वेडिंग अरेंजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गुलाटी को देखते ही अनु को रेस्तरां स्पाइस एंड चटनी की काकरोच वाली घटना याद आ जाती है। इसके बाद उनकी खूब किरकिरी हुई थी।
गुलाटी के आते ही वनराज एक्टिव हो जाता है। वो तोशू से उसके बारे में पूछताछ करता है।
जिसपर उसे पता चलता है कि इसी शख्स (गुलाटी) ने अनुपमा को रेस्तरां में शेफ बनने का ऑफर दिया था । हालांकि अनु ने इसके लिए मना कर दिया था ।
वनराज जब गुलाटी से डील करने के बारे में सोचता है तो अनुज उसे चेताता है कि वो कोई बेहतर आदमी नहीं है। इस पर वनराज ने उसे झिड़क देता है।
वनराज के मन में अनुपमा को बर्बाद करने का इरादा और पक्का हो जाता है। वह इसके लिए गुलाटी से हाथ मिलाता है।
अनुज वनराज और गुलाटी के इरादों को जान गया है, और अब वह हर हाल में अनुपमा को सेफ करने में जुट जाएगा ।
Bigg Boss OTT 3 Contestants List: अनिल कपूर के शो में इन 6 की एंट्री!
YRKKH में होगी सबसे बड़ी हेराफेरी, अरमान-रूही की शादी में BIG धमाका
Mirzapur 3 में किस-किस की हो रही वापसी, उठ गया पर्दा, देखें सभी के लुक
GHKKPM के बाद इस शो में आएगा 20 साल का लीप, लीड STARS की यूं होगी मौत