YRKKH 4 Twists: इधर अस्पताल से गायब माधव उधर अरमान की बारात में बवंडर
TV Jun 12 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है अलर्ट
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। वहीं, आने वाले एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या चल रहा ये रिश्ता क्या कहलाता है में
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों अरमान-रूही की शादी का ट्रैक चल रहा है। पोद्दार हाउस से अरमान की बारात निकल रही है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा देखेगी अरमान की बारात
शो में दिखाया कि अभिरा मसूरी वाली बस में बैठी है और इसी दौरान अरमान की बारात निकलती है और वो यह बस में बैठकर देखती है दुखी होती है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा के ख्यालों में अरमान
अरमान बारात लेकर रूही के घर जा रहा है। सभी बारात में जमकर नाच रहे हैं, लेकिन अरमान, अभिरा के ख्यालों में खोया हुआ है। ऐसे में उसे अभिरा का कंगन मिलता है और वो बेचैन हो जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
अस्पताल से गायब माधव
शो में दिखाया कि अस्पताल में भर्ती माधव कोमा से बाहर आ जाता है। वो वहां से छुपचाप निकल जाता है और सड़क पर भटकता है। फिर वो अभिरा को फोन करता है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा से मिलेगा माधव
इसी बीच अचानक कुछ ऐसा होता है कि माधव, अभिरा को कॉल करता है और उससे मिलता है। माधव की हालत देखकर अभिरा चौंक जाती है। माधव कुछ कहे इससे पहले अभिरा बेहोश हो जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
बेहोश हुई अभिरा
शो में देखने मिलेगा कि माधव बेहोश अभिरा को अस्पताल ले जाता है। वो शादी कर रहे अरमान को कॉल कर बताता है कि अभिरा अस्पताल में है।
Image credits: instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है में बचेगा बवंडर
माधव के फोन के बाद क्या अरमान शादी छोड़कर भागेगा, क्या वो सही वक्त पर अभिरा के पास पहुंच पाएगा, क्या अरमान-अभिरा एक होंगे, देखना मजेदार होगा।