YRKKH महा ALERT: ये शख्स अरमान को मारेगा तमाचे, फिर जो हुआ चौंका देगा
TV Jun 13 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है ट्विस्ट
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी मजेदार मोड़ पर पहुंच गया है। शो में अरमान-रूही की शादी का ट्रैक चल रहा है और एन मौके पर अरमान शादी से पीछे हट जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान की बारात
शो में दिखाया कि अरमान की बारात निकल रही है और सभी जमकर नाच रहे हैं। इसी बीच अभिरा भी बस में बैठकर मसूरी जा रही है और जाते-जाते उसकी बस अरमान की बारात के पास से गुजरती है।
Image credits: instagram
Hindi
बारात लेकर रूही के घर पहुंचा अरमान
शो में दिखाया कि अरमान बारात लेकर रूही के घर पहुंचता है। सभी खुश है और दुल्हन बनी रूही अपने दूल्हे को देखकर बहुत खुश होती है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान-रूही की वरमाला
फेरों से पहले अरमान-रूही की वरमाला होती है। शो में दिखाया कि जैसे ही रूही, अरमान को वरमाला पहचाने के लिए आगे बढ़ती है वो पीछे हट जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान शादी करने से करता है मना
अरमान मंडप में रूही से शादी करने से मना कर देता है। ये देखकर रूही के साथ उनके घरवालों के भी होश उड़ जाते हैं। अरमान कहता है वो ये शादी नहीं कर सकता।
Image credits: instagram
Hindi
फूट-फूटकर होती है रूही
शो में दिखाया अरमान के शादी करने से मना करने पर रूही फूट-फूटकर होने लगती है। वो रोते हुए अरमान को शादी करने के लिए मनाती है। लेकिन अरमान कहता है कि वो सिर्फ अभिरा से प्यार करता है।
Image credits: instagram
Hindi
अब क्या होगा अरमान का
शादी से मना करने के बाद रूही के बी नानू आगबबूला हो जाते हैं और अरमान को एक के बाद तमाचा मारते है। वो उसे दोषी मानते है। गोयनका परिवार पौद्दार फैमिली की बेइज्जती करता है।
Image credits: instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या होगा आगे
क्या गोयनका हाउस से बेइज्जत होने के बाद अरमान, अभिरा से मिल पाएगा, दादीसा का अगला कदम क्या होगा, माधव कैसे संजय को बेनकाब करेगा, ये देखने काफी दिलचस्प होने वाला है।