Hindi

KKK14 के इस कंटेस्टेंट का 200 बिच्छुओं ने किया बुरा हाल, बिगड़ा चेहरा

Hindi

रोमानिया में शूट हो रहा KKK 14

'खतरों के खिलाड़ी' का सीजन 14 इस समय रोमानिया में शूट हो रहा है। इस शो में कई पॉपुलर कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है, जो डर के आगे जीत हासिल करने में लगे हुए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शो का यह कंटेस्टेंट हुआ घायल

ऐसे में खबर आ रही है कि शो के कंटेस्टेंट शालीन भनोट घायल हो गए हैं। दरअसल एक स्टंट के दौरान उनके ऊपर 200 बिच्छू छोड़ दिए गए थे, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

शालीन भनोट के चेहरे का हुआ बुरा हाल

शालीन भनोट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका चेहरा सूजा और तिरछा नजर आ रहा है। वहीं शो की टीम के लोग उनका मेडिकल ट्रीटमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

200 बिच्छू ने शालीन का काटा

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि स्टंट के दौरान शालीन को करीब 200 बिच्छुओं ने काट लिया है। अब शालीन की इस हालत को देखकर फैंस परेशान हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस कर रहे शालीन के ठीक होने की कामना

लोग शालीन के ठीक होने की कामना कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'अपना ध्यान रखिए भाई।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप बहुत अच्छे हो। आपको ठीक होने में टाइम नहीं लगेगा।'

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे 'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा बने शालीन

जब शालीन भनोट बिग बॉस 16 कर रहे थे तब उन्हें खतरों के खिलाड़ी ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया था। बाद में अभिषेक कुमार ने उन्हें इस शो के लिए मनाया।

Image credits: Social Media

Anupama Twist:इस शख्स की वजह से फिर से शुरू होगी अनुज-अनु की लव स्टोरी

TV TRP रिपोर्ट में GHKKPM का जलवा बरकरार, जानें बाकी शोज का हाल

YRKKH 4 Twists: इधर अस्पताल से गायब माधव उधर अरमान की बारात में बवंडर

Bigg Boss OTT 3 के लिए कंफर्म हुए 16 कंटेस्टेंट्स के नाम, देखें List