Hindi

GHKKPM Big Spoiler: जानिए किस दिन आखिरी बार दिखेगी सवि-ईशान की जोड़ी

Hindi

शो में आने वाला है लीप

'गुम है किसी के प्यार में' में हर रोज ड्रामा देखने को मिलता है। ऐसे में अब शो में जल्द ही लीप आने वाला है। हाल ही में इसका खुलासा हुआ, जिससे फैंस काफी उदास हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

लीप के बाद कई एक्टर्स ने छोड़ा शो

शो में जल्द लीप आने की वजह से लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर्स शो को अलविदा कहने जा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि शो में आप ईशान-सवि को आखिरी बार किस दिन देखेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस दिन आखिरी बार साथ नजर आएंगे ईशान-सवि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्शक सवि-ईशान की पसंदीदा जोड़ी को 18 जून को आखिरी बार टेलीविजन पर एक साथ देखेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा इतने साल का लीप

खबरों के मुताबिक शो में 10 साल का लीप आएगा, जिसके बाद शो की पूरी स्टारकास्ट बदल दी जाएगी। हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि शो में लीड रोल में कौन नजर आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस कर रहे आगे की कहानी का इंतजार

हालांकि, भाविका शर्मा के शो छोड़ने की खबरों पर अभी मोहर नहीं लगी है, लेकिन फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि आगे की कहानी क्या होने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में पहले भी आ चुका है जेनरेशन लीप

आपको बता दें 'गुम हैं किसी के प्यार में' में एक बार पहले जेनरेशन लीप आ चुका है, जिसमें नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह लीड रोल में थे।

Image credits: Social Media

KKK14 के इस कंटेस्टेंट का 200 बिच्छुओं ने किया बुरा हाल, बिगड़ा चेहरा

Anupama Twist:इस शख्स की वजह से फिर से शुरू होगी अनुज-अनु की लव स्टोरी

TV TRP रिपोर्ट में GHKKPM का जलवा बरकरार, जानें बाकी शोज का हाल

YRKKH 4 Twists: इधर अस्पताल से गायब माधव उधर अरमान की बारात में बवंडर