Hindi

YRKKH की Pratiksha Honmukhe की KMTMG में एंट्री,पूल सीन से हुई शुरुआत

Hindi

प्रतीक्षा को रूही के किरदार में किया गया पसंद

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में रूही का किरदार निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे ( Pratiksha Honmukhe ) को काफी पहले सीरियल से आउट कर दिया गया था।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

प्रतीक्षा होनसुखे ने अब एक बड़े प्रोजेक्ट में एंट्री की है।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

प्रतीक्षा होनमुखे के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

प्रतीक्षा होनसुखे ने जी टीवी के बेहद पॉप्युलर शोल 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में  ज़ोरदार एंट्री की है।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

कैसे मुझे तुम मिल गए' में प्रतीक्षा की एंट्री

प्रतीक्षा होनमुखे के ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में एंट्री का प्रोमो रिलीज़ किया गया है।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

पूल सीन से हुई प्रतीक्षा की शुरुआत

'कैसे मुझे तुम मिल गए' में प्रियंका (प्रतीक्षा ) की एंट्री बहुत धमाकेदार हुई है। प्रोमो में उन्हें और अमृता (सृति झा) को पूल में गिरते हुए दिखाया गया है। वे विराट को बुलाती हैं

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

विराट का झुकाव प्रियंका की तरफ

आवाज़ सुनकर विराट विराट भी पूल में कूद जाता है, लेकिन वो अपने फर्स्ट लव प्रियंका (प्रतीक्षा होनमुखे) को पूल से निकालकर लाते हैं।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

प्रतीक्षा होनमुखे को किया गया सीरियल से आउट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में प्रतीक्षा होनमुखे ने रूही पोद्दार के किरदार में नज़र आईं थीं। एक्ट्रेस और शहजादी धामी को सीरियल से बाहर कर दिया गया था ।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram
Hindi

प्रतीक्षा- शहजादा के अफेयर की रूमर

शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनसुखे के बीच अफेयर के रूमर थे। दोनों को एक साथ सीरियल से आउट किया गया था ।

Image credits: pratiksha honmukhe/instagram

Anupamaa Spoiler: अनुज-अनु को अलग करने के लिए श्रुति चलेगी यह चाल

Anupama धमाका: अनु-अनुज नहीं बल्कि ये शख्स फोड़ेगा इस जालसाज का भांडा

GHKKPM भयानक तूफान: इस शख्स ने रची सवि-ईशान को बम से उड़ाने की साजिश

YRKKH महा ALERT: ये शख्स अरमान को मारेगा तमाचे, फिर जो हुआ चौंका देगा