Hindi

Anupamaa Spoiler: अनुज-अनु को अलग करने के लिए श्रुति चलेगी यह चाल

Hindi

डिंपी-टीटू की हो रही शादी

अनुपमा में हर रोज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी और टीटू की शादी होने वाली है, जिसमें अनुज-अनुपमा भी शामिल हुए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज-अनुपमा पर यह शख्स रखेगा नजर

अब शो में दिखाया जाएगा कि श्रुति, आध्या से अनुज-अनु पर नजर रखने के लिए कहेगी। वहीं, दूसरी ओर, अनुज-अनु करीब आएंगे, लेकिन अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से इमोशनल होगा अनुज

वहीं देविका, अनु को यह कबूल कराने की कोशिश करेगी कि वो अभी भी अनुज से प्यार करती है। इस बीच अनुपमा का प्यार का इजहार अनुज सुन लेगा और भावुक हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज, अनुपमा को ऐसे बनाएगा अपना

ऐसे में अनुज, अनुपमा को फिर से अपना बनाएगा वो श्रुति के बारे में सोच कर रुक जाता है। वहीं श्रुति अमेरिका में अनुज को याद करती है। फिर वो अनुज की शर्ट को अनुज समझकर गले लगा लेती है।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रुति को पता चलेगी यह सच्चाई

इसके बाद श्रुति को अनुज की एक डायरी मिलेगी और उसमें उसे अनुपमा का सूखा गजरा दिखता है। ऐसे में श्रुति को पता चलता है कि अनुज अभी भी अनुपमा से प्यार करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से श्रुति होगी परेशान

यह देखकर श्रुति परेशान हो जाती है और उसे अनुज को खो देने का डर लग जाता है। ऐसे में वो अनुज से शादी करने की प्लानिंग करने लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

श्रुति, टीटू-डिंपी की शादी में अनुज से शादी करने के बारे में सोचेगी और फिर भारत जा कर शादी में शामिल होने के बारे में प्लान करेगी। अब देखना होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

Anupama धमाका: अनु-अनुज नहीं बल्कि ये शख्स फोड़ेगा इस जालसाज का भांडा

GHKKPM भयानक तूफान: इस शख्स ने रची सवि-ईशान को बम से उड़ाने की साजिश

YRKKH महा ALERT: ये शख्स अरमान को मारेगा तमाचे, फिर जो हुआ चौंका देगा

GHKKPM Big Spoiler: जानिए किस दिन आखिरी बार दिखेगी सवि-ईशान की जोड़ी