Hindi

Anupama धमाका: अनु-अनुज नहीं बल्कि ये शख्स फोड़ेगा इस जालसाज का भांडा

Hindi

क्या चला रहा अनुपमा में ट्विस्ट

अनुपमा शो में इन दिनों काफी मसालेदार ट्वि्स्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल तो शाह हाउस में शादी का माहौल है और सभी डिंपी-टीटू की शादी में बिजी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाह हाउस पहुंचे मिस्टर गुलाटी

अमेरिका में अनुपमा को बदनाम करने और उसपर गलत आरोप लगाने वाले मिस्टर गुलाटी भी टीटू-डिंपी की शादी में शामिल होने शाह हाउस पहुंचे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चौंक गई अनुपमा

जालसाज गुलाटी को अपने घर यानी शाह हाउस में देखकर अनुपमा चौंक जाती है। बाद में उसे पता चलता है कि मिस्टर गुलाटी को वनराज ने इन्वाइट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

मिस्टर गुलाटी को खाने की जिम्मेदारी

शो में देखने मिला कि वनराज मिस्टर गुलाटी को शादी के लिए आमंत्रित करता है। वह खानपान की जिम्मेदारी उनको देता है, जिससे अनुज-अनु हैरान रह जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनु को बदनाम करने में वनराज का हाथ

शो में दिखाया कि अमेरिका में अनु को बदनाम करने के लिए मिस्टर गुलाटी के साथ वनराज भी शामिल है। हालांकि, हकीकत क्या है यह भी सामने आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

वनराज बेनकाब करेगा मिस्टर गुलाटी को

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि वनराज, मिस्टर गुलाटी को बेनकाब करता नजर आएगा। वनराज ऐसा क्यों करेगा इसके पीछे भी बहुत कुछ छुपा है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉकरोच कांड के पीछे मिस्टर गुलाटी

कॉकरोच कांड के पीछे मिस्टर गुलाटी है, ये वनराज साबित करेगा। हालांकि, वह ऐसा अनु के लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए करेगा। ये कौन है, देखना दिलचस्प होगा।

Image credits: instagram

GHKKPM भयानक तूफान: इस शख्स ने रची सवि-ईशान को बम से उड़ाने की साजिश

YRKKH महा ALERT: ये शख्स अरमान को मारेगा तमाचे, फिर जो हुआ चौंका देगा

GHKKPM Big Spoiler: जानिए किस दिन आखिरी बार दिखेगी सवि-ईशान की जोड़ी

KKK14 के इस कंटेस्टेंट का 200 बिच्छुओं ने किया बुरा हाल, बिगड़ा चेहरा