'अनुपमा' हमेशा की तरह इस बार भी टीआरपी की लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है। इसे 2.3 रेटिंग मिली है।
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है।
'गुम है किसी के प्यार में' भी दूसरे स्थान पर है। इसका ये रिश्ता क्या कहलाता है से क्लैश हुआ है।
वहीं 'झनक' भी इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है। इन तीनों शोज को 2.0 रेटिंग मिली है।
'उड़ने की आशा' को लोग पसंद कर रहे हैं। इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है।
'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' इस हफ्ते शुरू हुआ और तीसरे नंबर पर आ गया है।
वहीं 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' भी चौथे स्थान पर है।
'मेरा बालम थानेदार' भी इस हफ्ते टीवी टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 पर है।
GHKKPM विस्फोट: ये शख्स गन प्वाइंट पर लेगा ईशान को, करेगा सबका खात्मा
YRKKH के 3 Twist: ऐसे होंगे अरमान-अभीरा एक, इस शख्स का होगा बुरा हाल!
GHKKPM का Big Twist: 10 साल के लीप के बाद यह होगी शो की कहानी
YRKKH की Pratiksha Honmukhe की KMTMG में एंट्री,पूल सीन से हुई शुरुआत