TV

3 साल के बेटे ने पहनी Skull Cap तो बताया आतंकी ! भड़क गईं एक्ट्रेस

Image credits: @Kishwar Merchant INSTAGRAM

किश्वर मर्चेंट ने सुयश राय से की शादी

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने सुयश राय (Suyyash Rai) से शादी की थी।

Image credits: @Kishwar Merchant INSTAGRAM

मुस्लिम मां औऱ हिंदू पिता की संतान है निरवैर

किश्वर मर्चेंट साल 2021 में मां बनी थीं, मुस्लिम मां और हिंदू पिता के बेटे का नाम उन्होंने 'निरवैर' ( Nirvair) रखा था।

Image credits: @Kishwar Merchant INSTAGRAM

किश्वर मर्चेंट ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

हाल ही में किश्वर मर्चेंट ने अपने बेटे की जालीदार कैप ( स्कल कैप ) पहने एक वीडियो शेयर किया था ।

Image credits: @Kishwar Merchant INSTAGRAM

स्कल कैप को बताया आतंकी टोपी

मासूम 'निरवैर' को जालीदार कैप पहने देख कई नेटीजन्स ने इसे आतंकी कैप बताया था ।

Image credits: @Kishwar Merchant INSTAGRAM

किश्वर मर्चेंट ने जताई नाराज़गी

3 साल के बेटे को आकंकियों से कम्पेयर करने पर किश्वर मर्चेंट भड़क गई हैं। उन्होंने नेटीजन्स को आड़े हाथों लिया है।

Image credits: @Kishwer Merchant INSTAGRAM

किश्वर ने सोशल मीडिया पर लगाई ट्रोलर्स की क्लास

किश्वर ने कहा- मेरे बेटे की कैप को लोग 'आतंकवादी टोपी' बता रहे हैं। मैं ये बात साफ करना चाहती हूं कि ये सिर्फ एक टोपी है, जिसका धर्म या आतंकवाद से मतलब नहीं है।

Image credits: @Kishwar Merchant INSTAGRAM

किश्वर मर्चेंट हर धर्म का करती हैं सम्मान

किश्वर मर्चेंट ने 'मनी कंट्रोल' से कहा कि वे मुस्लिम है, हिंदू से शादी की है। वे बेटे निरवैर और पति सुयश के साथ हर धर्म के त्यौहार मनाती हैं।

Image credits: @Kishwer Merchant INSTAGRAM

टोपी से तय ना करें किसी का धर्म

किश्वर मर्चेंट ने कहा कि वे भले ही मुस्लिम हैं, लेकिन बेटे का हिंदू नाम रखा। इसकी खुशी भी लोगों में है। बस जालीदार टोपी से सवाल उठाए जाते हैं, जो सही नहीं है।

Image credits: @Kishwer Merchant INSTAGRAM