TV

लीप से पहले GHKKPM की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, इस शख्स को लगी चोट

Image credits: Social Media

शो में हुआ हादसा

गुम है किसी के प्यार में के सेट पर हाल ही में हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो कहा जा रहा है कि शो की शूटिंग के दौरान करणवीर बोहरा को चोट लग गई है।

Image credits: Social Media

शूटिंग के दौरान करणवीर बोरा को लगी चोट

करणवीर बोहरा शो में एक फाइट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उन्हें खुद से ही चोट लग गई। हालांकि, इसके बाद करणवीर शो के शेड्यूल को खराब करना नहीं चाहते थे।

Image credits: Social Media

लोग कर रहे करणवीर की तारीफ

इस वजह से करणवीर बोहरा ने इसकी शूटिंग पूरी की। ऐसे में सभी लोग करण की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं करण भी अब ठीक होने की राह पर हैं।

Image credits: Social Media

शो में दिखाया जा रहा यह ट्रैक

शो में इस समय ईशान-सवि के तलाक के ट्रैक को दिखाया जा रहा है। वहीं भोसले परिवार रीवा के साथ ईशान की शादी करने की तैयारी कर रहा है।

Image credits: Social Media

ईशान को होगा यह एहसास

हालांकि, भंवर पाटिल यानी करणवीर की एंट्री के बाद से ईशान को एहसास हुआ है कि वो सवि से प्यार करता है।

Image credits: Social Media

यह होगा शो में खास

दूसरी ओर, भंवर पाटिल आग में घी डालने का काम कर रहा है और ईशान-सवि की जिंदगी में तबाही मचा रहा है।

Image credits: Social Media