Hindi

लीप से पहले GHKKPM की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, इस शख्स को लगी चोट

Hindi

शो में हुआ हादसा

गुम है किसी के प्यार में के सेट पर हाल ही में हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो कहा जा रहा है कि शो की शूटिंग के दौरान करणवीर बोहरा को चोट लग गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

शूटिंग के दौरान करणवीर बोरा को लगी चोट

करणवीर बोहरा शो में एक फाइट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उन्हें खुद से ही चोट लग गई। हालांकि, इसके बाद करणवीर शो के शेड्यूल को खराब करना नहीं चाहते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग कर रहे करणवीर की तारीफ

इस वजह से करणवीर बोहरा ने इसकी शूटिंग पूरी की। ऐसे में सभी लोग करण की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं करण भी अब ठीक होने की राह पर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में दिखाया जा रहा यह ट्रैक

शो में इस समय ईशान-सवि के तलाक के ट्रैक को दिखाया जा रहा है। वहीं भोसले परिवार रीवा के साथ ईशान की शादी करने की तैयारी कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को होगा यह एहसास

हालांकि, भंवर पाटिल यानी करणवीर की एंट्री के बाद से ईशान को एहसास हुआ है कि वो सवि से प्यार करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा शो में खास

दूसरी ओर, भंवर पाटिल आग में घी डालने का काम कर रहा है और ईशान-सवि की जिंदगी में तबाही मचा रहा है।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler: अरमान-अभीरा के प्यार के बीच आएगा यह शख्स

Anupama का MAHA TWIST: श्रुति की सच्चाई ऐसे आएगी अनुज के सामने

3 साल के बेटे ने पहनी Skull Cap तो बताया आतंकी ! भड़क गईं एक्ट्रेस

GHKKPM महा Alert: लीप के 4 दिन पहले लीक हुआ सबसे बड़ा राज, रोंगटे खड़े