लीप से पहले GHKKPM की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, इस शख्स को लगी चोट
TV Jun 15 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में हुआ हादसा
गुम है किसी के प्यार में के सेट पर हाल ही में हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो कहा जा रहा है कि शो की शूटिंग के दौरान करणवीर बोहरा को चोट लग गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
शूटिंग के दौरान करणवीर बोरा को लगी चोट
करणवीर बोहरा शो में एक फाइट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उन्हें खुद से ही चोट लग गई। हालांकि, इसके बाद करणवीर शो के शेड्यूल को खराब करना नहीं चाहते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
लोग कर रहे करणवीर की तारीफ
इस वजह से करणवीर बोहरा ने इसकी शूटिंग पूरी की। ऐसे में सभी लोग करण की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं करण भी अब ठीक होने की राह पर हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में दिखाया जा रहा यह ट्रैक
शो में इस समय ईशान-सवि के तलाक के ट्रैक को दिखाया जा रहा है। वहीं भोसले परिवार रीवा के साथ ईशान की शादी करने की तैयारी कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को होगा यह एहसास
हालांकि, भंवर पाटिल यानी करणवीर की एंट्री के बाद से ईशान को एहसास हुआ है कि वो सवि से प्यार करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास
दूसरी ओर, भंवर पाटिल आग में घी डालने का काम कर रहा है और ईशान-सवि की जिंदगी में तबाही मचा रहा है।